गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम की झूठी धमकी प्राप्त होने के बाद आज साउथ दिल्ली में स्थित तीन मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. तीन मॉल के साथ एक हॉस्पिटल को भी इसमें शामिल किया गया है. ये धमकिया एक एक ईमेल के द्वारा दी गई है. इन धमकियों के बाद मॉल के स्टाफ ने लोगों के मॉल से बाहर निकाला. साथ ही मॉल की तालाशी लेने लगे. इमेल में चाणक्य मॉल, सेलेक्ट सिटीवॉक, एंबियंस मॉल के साथ-साथ कई दूसरे कॉम्प्लेक्स का नाम भी शामिल था.
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को भी मिली थी
पिछले दिनों गुरुग्राम के एंबियंस मॉल बम से उड़ाने की सूचना मिली थी. ये धमकी एक खास मेल के तहत दी गई थी. इस मेल में कई और मॉल्स को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसको लेकर मॉल की तरफ से पुलिस को मेल करके सूचना दी गई थी. हालंकि अभी तक इस मामले में कुछ भी संदिग्ध जैसा नहीं मिला था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल के बाद साउथ दिल्ली के तीन मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस