डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) मंगलवार को एक बार फिर जेल से बाहर आने का मौका मिला है. इस बार मिली परोल में वह डेरा भी जाने वाला है. गुरमीत राम रहीम को डेरा की दो सेविकाओं के साथ रेप और हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया है. इस बार परोल में वह डेरा में ही रहने वाला है. इससे पहले उसे पिछले साल अक्टूबर में भी परोल मिली थी. 4 साल पहले राम रहीम को दोषी करार दिया गया था और इन चार सालों में वह अब तक 16 बार बाहर आ चुका है.
यूट्यूब चैनल पर अपने समर्थकों के लिए जारी किया संदेश
गुरमीत राम रहीम ने जेल से बाहर आने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर समर्थकों के लिए संदेश जारी किया है. अपने वीडियो मैसेज में उसने कहा कि वह सिरसा के डेरा में ही रहेगा. इस दौरान उसने अपील की है कि समर्थक सिरसा न आएं और डेरा के सेवादारों के निर्देश का पालन करें. इससे पहले राम रहीम को लोकसभा चुनाव के समय भी परोल मिली थी.
यह भी पढ़ें: पुणे में जीबीएस बैक्टिरिया के अटैक से CA की मौत, 3 सप्ताह में 111 मामले आए सामने, कई वेंटिलेटर पर जूझ रहे
हत्या और रेप के मामले में मिली है उम्रकैद
गुरमीत राम रहीम पर साध्वियों से रेप और हत्या के गंभीर अपराध में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. गुरमीत राम रहीम को 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा, साध्वियों के साथ रेप के मामले को प्रमुखता से उठाने वाले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की और डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या मामले में गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद की सजा हुई है. हालांकि, पिछले 4 साल में उसे 16 बार जेल से रिहाई का मौका मिला है. इसमें परोल, फरलो के साथ स्वास्थ्य आधार पर मिली बेल भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Haryana: तापमान के अचानक बढ़ने से जल्द ही पकने लगी गेहूं, गुणवत्ता में भी गिरावट, घट सकती है पैदावार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

गुरमीत राम रहीम को मिली परोल
गुरमीत राम रहीम को फिर मिली पैरोल, सजा सुनाए जाने के बाद पहली बार जाएगा डेरा