डीएनए हिंदी: बलात्कार के दोषी डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) इस समय पैरोल पर जेल से बाहर निकले हैं. वे अपने भक्तों से भी मिल रहे हैं और ऑनलाइन सत्संग कर रहे हैं. उनके इस सत्संग में कई बीजेपी नेता भी शामिल हो रहे हैं जिसको लेकर बीजेपी नेताओं पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर बड़ा हमला बोला है और उन पर बलात्कारी बाबा का सहयोग करने के आरोप लगाए हैं.
दरअसल, हरियाणा के सुनारिया जेल से 40 दिन के पैरोल पर रिहा हुए बलात्कार के दोषी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह द्वारा सत्संग का आयोजन हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार इस ऑनलाइन सत्संग में करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता भी शामिल हुईं थीं. राम रहीम ने उत्तर प्रदेश में बागपत स्थित अपने आश्रम से ऑनलाइन सत्संग को संबोधित किया था.
What next- BJP declaring “Rapists’ Day” as a national holiday?
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 19, 2022
Rape convict Ram Rahim gets parole again, hosts satsang attended by host of BJP Haryana leaders.
बीजेपी के इन नेताओं का राम रहीम के सत्संग में शामिल होना बीजेपी के लिए ही भारी पड़ा है. इस मुद्दे पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "आगे क्या! बीजेपी 'बलात्कार दिवस' को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर रही है? बलात्कार के दोषी राम रहीम को फिर से पैरोल मिली, सत्संग के आयोजन में हरियाणा भाजपा के कई नेता शामिल हुए."
वहीं इस सत्संग का करनाल की मेयर वाला एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें रेणु बाला को उपचुनाव का जिक्र करते और राम रहीम को राज्य में आमंत्रित करते हुए सुना गया. रेणु बाला के अलावा उप महापौर नवीन कुमार और वरिष्ठ उप महापौर राजेश अग्गी सहित अन्य नेता भी इस ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. ये सभी बीजेपी नेता राम रहीम से आशीर्वाद ले रहे थे.
Delhi Pollution: दिल्ली में लागू हुआ GRAP का दूसरा चरण, लागू हो रही हैं ये पाबंदियां
आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम महिलाओं का यौन शोषण और बलात्कार के दोषी है और उन्हें 20 साल की सजा हुई है लेकिन वे अभी 40 दिन के पैरोल पर बाहर आएं हैं. वह लगातार अपने भक्तों से मिल रहे हैं और सत्संग के ऑनलाइन आयोजन भी कर रहे हैं जिससे उनका प्रभाव बना रहे हैं. एक अहम बात यह है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी राम रहीम को पैरोल मिली थी और अब एक बार फिर उन्हें पैरोल मिली है और हाल ही में हिमाचल विधानसभा चुनाव का ऐलान हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राम रहीम से आशीर्वाद ले रहे हैं BJP नेता, महुआ मोइत्रा ने बोला हमला