डीएनए हिंदी: प्यार अमीरी-गरीबी जैसे फर्क को नहीं देखता. यह बात एक बार फिर साबित हो गई है. अमेरिका से अपने माता-पिता के साथ गुजरात में पुरखों के गांव आई 21 साल की NRI युवती अचानक घर से गायब हो गई. पुलिस ने जांच शुरू की तो एक वकील ने उसका मैरिज सर्टिफिकेट पेश किया. इसके बाद पता चला कि NRI युवती ने 24 वर्षीय स्थानीय युवक से शादी कर ली है, जो एक कोऑपरेटिव में ड्राइवर के तौर पर काम करता है. हालांकि युवती अब तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुई है. इसके चलते फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच जारी है और उसकी तलाश की जा रही है.
सूरत जिले का है मामला
पुलिस के मुताबिक, गुजरात के सूरत जिले में बारदोली के करीब एक गांव में रहने वाला एक परिवार करीब एक दशक पहले अमेरिका के कैनसास (Kansas) में शिफ्ट हो गया था. गायब होने वाली लड़की इसी परिवार से है, जिसका जन्म उसके माता-पिता के अमेरिका शिफ्ट होने से पहले हुआ था. अमेरिका में यह परिवार 5 मोटल चलाता है, जिनमें से 2 की देखरेख यह युवती कर रही है.
फेसबुक पर हुई गुजराती युवक से मुलाकात
पुलिस के मुताबिक, युवती इस एक दशक के दौरान कभी भारत नहीं आई थी, लेकिन कुछ साल पहले फेसबुक पर उसकी एक गुजराती युवक से दोस्ती हो गई. उसके माता-पिता साल 2018 में भारत आए, लेकिन वह युवती तब भी नहीं आई थी. इस दौरान उसकी और गुजराती युवक की दोस्ती लगातार बढ़ती रही.
पढ़ें- Covid Cases update: Omicron के 11 सब वेरिएंट्स देश में पहुंचे, कब तक आएगी कोरोना की चौथी लहर?
15 दिन पहले पेरेंट्स के साथ पहुंची पुरखों के गांव
करीब 15 दिन पहले युवती और उसके माता-पिता अपने पुरखों के गांव आए. रविवार को अचानक वह बिना किसी को बताए गायब हो गई. फैमिली ने पहले उसे तलाशने की कोशिश की. कोई जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने बारदोली पुलिस स्टेशन (Bardoli Police Station) में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. बारदोली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की. इसी दौरान एक वकील पुलिस के पास पहुंचा और एक मैरिज सर्टिफिकेट पेश किया. यह सर्टिफिकेट युवती और उसके बारदोली निवासी फेसबुक फ्रेंड की शादी का बताया गया है. यह सर्टिफिकेट तलाटी (Talati) में मैरिज रजिस्ट्रार ने जारी किया है.
पढ़ें- Rajasthan Gangwar: लादेन पर राजस्थान के अस्पताल में दिनदहाड़े फायरिंग, दो महिलाएं घायल
सर्टिफिकेट दिखाया पर खुद अब भी गायब
पुलिस ने सर्टिफिकेट की जानकारी युवती की फैमिली को दे दी है, लेकिन युवती के खुद पेश नहीं होने के कारण उसकी तलाश जारी रखी गई है. वकील को भी युवती को पेश करने का आदेश दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमेरिका की NRI महिला ने की गुजरात के ड्राइवर से शादी, माता-पिता को बिना बताए हुई गायब