गुजरात के वलसाड से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां खुशी के माहौल में अचानक मातम छा गया. दरअसल, यामिनीबेन अपने 5 साल के बेटे का जन्मदिन मना रही थी. इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना के बाद तुरंत महिला के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बेटे की बर्थडे पार्टी पर आया हार्ट अटैक
जानकारी के अनुसार, वापी के एक नामी होटल में बारोट परिवार 5 साल के बेटे का जन्मदिन मना रहे था. इस पार्टी में परिवार के सभी सदस्य और रिश्तेदार गाने की लय पर थिरक रहे थे. सासाटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय गौरीक की मां यामिनीबेन और उनके पिता स्टेज पर पार्टी एन्जॉय कर रहे थे. इस दौरान अचानक यामिनीबेन ने अपना सिर अपने पति के कंधे पर रख दिया और मंच से नीचे गिर गईं.
પુત્રના જન્મદિવસે જ પાર્ટીમાં માતાનુું હાર્ટ એટેકના કારણે નિધન.... pic.twitter.com/bQ0OCLQoqj
— jaydeep shah (@jaydeepvtv) September 15, 2024
आए दिन हार्ट अटैक के मामले
देश में पिछले कुछ सालों में दिल का दौरा पड़ने से कई लोगों का जान जा चुकी है. लोगों को राह चलते, नाचत समय, जिम में वर्कआउट के दौरान दिल के दौरे पड़ रहे हैं. पहले ऐसा 60-65 साल की उम्र के लोगों के साथ होता था, लेकिन हाल के कुछ सालों में देखा गया है कि अब तो 8-9 साल के बच्चों से लेकर 35-40 वर्ष की उम्र तक के लोगों के साथ भी ऐसा हो रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gujarat News: खुशी के मौके पर छाया मातम, बेटे की बर्थडे पार्टी में मां को आया हार्ट अटैक, देखें Video