गुजरात के साबरकांठा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. इस दर्दनाक हादसे में अभी तक 7 लोगों की मौत की खबर है, वहीं एक लोग के घायल होने की खबर है. हादसे में समय मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि कार काफी रफ्तार में थी.
घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर सभी शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जानकारी सामने आई है कि कारसवार श्यामला जी मंदिर का दर्शन करके अहमदाबाद लौट रहे थे. तभी उनकी कार एक ट्रक में जाकर घुस गई. कार की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार काफी तेज रफ्तार में रही होगी.
हादसा इतना भयानक था कि कार कागज की तरह सिकुड़ गई. कार में मौजूद 8 लोगों में से 7 की मौके पर ही मौत हो गई जिनके शवों को कार का कुछ हिस्सा काटकर बाहर निकालना पड़ा. वहीं घायल युवक को भी कार से बाहर निकाल कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़े- करतार सिंह तंवर की विधानसभा सदस्यता खत्म, दिल्ली के छतरपुर से थे AAP के विधायक
घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही हैं. पुलिस ने जानकारी दी की ये सभी लोग अहमदाबाद के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे वाली जगह का मुआयना किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुजरात में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 7 लोगों की मौत