गुजरात के भरूच में एक दर्दनाक घटना घट गई. दरअसल, यहां एक ईको कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला.
कैसे हुए हादसा
जानकारी के अनुसार, ये हादसा भरूच के जंबूसर-आमोद रोड पर सोमवार देर रात हुआ. टक्कर इतनी भयानक थी की ईको कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोर्यमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी शुक्लतीर्थ में चल रहे मेले से लौट रहे थे. गाड़ी मे 10 लोग सवार थे. जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई.
घटना में ईको कार पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी 10 लोग जंबूसर के वेडच और पांचकड़ा गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gujarat News: गुजरात के भरूच में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी इको कार, 6 लोगों की मौत