गुजरात से सड़क दुर्घटना की एक बड़ी खबर आ रही है. राज्य के आणंद जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. ये दुर्घटना अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर हुई है. ट्रक की भिड़ंत लग्जरी बस से हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 8 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सूचना के अनुसार ये दुर्घटना तब हुई जब एक बड़ी बस महाराष्ट्र से राजस्थान को जा रही थी. इसी दौरान सुबह लगभग 4.30 बजे करीब आणंद में एक ट्रक के साथ इसकी टक्कर हो गई. दुर्घटना में 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, 3 लोगों की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गई.
पंचर हो गई थी बस
ये दुर्घटना बस और ट्रक के बीच टक्कर की वजह से हुई है. दरअसल बस रास्ते में पंचर हो गई थी. पंचर होने के बाद बस सड़क के बगल में लगी हुई थी. बस के ड्राइवर और कंडक्टर बस के नीचे जाकर पंचर बना रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्र्क ने बस को टक्कर मार दी. बस से उतर कर नीचे खड़े बस ठीक होने का इंतिजार कर रहे लोगों को कुचल दिया. बस के नीचे खड़े हुए थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Gujarat Road Accident
Gujarat में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक और लग्जरी बस की टक्कर, 6 की मौत