अहमदाबाद के मेमनगर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए. दरअसल, पत्नी ने पति से तलाक की मांग की थी और ससुराल छोड़कर जाने की बात की थी. इस बात से नाराज होकर पति ने महिला की प्राइवेट तस्वीर और वीडियो पोस्ट कर दिए और उसपर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं. मामले में महिला ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ मेमनगर इलाके में रहती है और एक कपड़े की दुकान में नौकरी करती है. महिला ने बताया कि वो अपने ससुराल में कुछ महीनों तक रहने के बाद परिवार के साथ अनबन के कारण मायके में रहने लगी थी. साथ ही उसे स्किन एलर्जी भी हो गई थी. उसकी शादी एक साल पहले वडोदरा के युवक से हुई थी. पत्नी ने बताया कि शादी के बाद पति उसके इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते था और उसके घर जाने के बाद बी वह इसका इस्तेमाल करता रहा.
ये भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान की शुरुआत, क्या है यूपी सरकार का प्लान?
महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह मायके गई, तो उसने अपने पति से नियमित रूप से संपर्क बनाए रखा था. दोनों वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में थे, तो उसने एक बार उसे अपना ऊपरी शरीर दिखाया ताकि उसे भरोसा हो सके कि उसकी एलर्जी ठीक हो गई है. हालांकि, पति ने उसे रोगी बताते हुए बातचीत बंद कर दी. इसके बाद जब महिला ने ससुराल न लौटने का निर्णय लिया, तो पति ने गुस्से में महिला का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. महिला ने पति के खिलाफ मानहानि और धमकी का केस दर्ज कराया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Gujarat News: पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने की शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर लीक किए प्राइवेट फोटो और Video