गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पूर्व मंगेतर को कार से टक्कर मारी और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. जानकारी के अनुसार, 13 साल पहले दोनों की सगाई टूट गई थी. इस वजह से युवती अपने दिल में युवक के प्रति रंजिश रख रही थी. महिला ने युवक पर हमला कर कहा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे और मेरा नंबर क्यों ब्लॉक किया? इसके बाद महिला ने उसके पेट, कमर और पीठ पर चाकू से तीन बार वार किया. घायल युवक ने किसी तरह अपनी जाम बचाई और वहां से भागा.
रिंकी ने मारी जय को टक्कर
जानकारी के अनुसार, ये घटना 25 फरवरी की सुबह हुई. यहां जय नाम का युवक अपनी टू-व्हीलर से कहीं जा रहा था. उसी दौरान अचानक रिंकी ने अपनी कार से जय को टक्कर मार दी. इसके बाद वह गुस्से में युवक से पूछने लगी कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं करते, मेरा नंबर क्यों ब्लॉक कर दिया. महिला ने गुस्से में आकर जय पर अटैक कर दिया.
ये भी पढ़ें-Pune Rape Case: आरोपी ने 3 बार की सुसाइड करने की कोशिश, गले पर मिले निशान, पुलिस ने दबोचा
जय ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और वहां से लिफ्ट लेकर भागा. इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस का कहना है कि जय अहमदाबाद के शेला इलाके का रहने वाला है. जानकारी में पता चला कि 13 साल पहले उसकी सगाई रिंकी से हुई थी. इसके बाद कुछ पारिवारिक विवादों के चलते सगाई टूट गई. इसक बाद दोनों की शादी दूसरी जगह हो गई. लेकिन अचानक रिंकी को ऐसा एहसास होने लगा कि उन दोनों की शादी हुई होती तो ज्यादा अच्छा होता. उसने जय को कॉल किया और बता करने की कोशिश की लेकिन, जय ने इनकार कर दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Representative Image
Gujarat News: एक्स मंगेतर ने किया नंबर ब्लॉक तो महिला ने चढ़ाई कार, फिर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार