आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. पोरबंदर से कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना त्यागपत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा. इसके साथ ही उन्होंने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी से जाकर मुलाकात की और विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया. राहुल गांधी पर लगाया 

इस्तीफा देने के बाद अर्जुन मोढवाडिया कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, 'आज मैंने गुजरात कांग्रेस के हर पदों से इस्तीफा दे दिया है. मैं स्टूडेंट से लेकर आज तक कांग्रेस से जुड़ा था. ब्लॉक कांग्रेस से राजनीति शुरू करके विधानसभा और विरोध पक्ष के नेता के साथ प्रदेश का अध्यक्ष भी बना था. मैंने खून, पसीना देकर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की. लेकिन, कुछ सालों से जिस कल्पना से मैंने कांग्रेस ज्वाइन की थी, वो नहीं दिखी.

Arjun Modhwadia ने क्यों दिया इस्तीफा?
मोढवाडिया ने कहा कि मैंने सोचा था कांग्रेस में रहकर जनता में आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन लेकर आऊंगा. हमें आजादी 1947 में मिली थी, लेकिन महात्मा गांधी ने कहा था कि हमें राजकीय आजादी मिली है, आर्थिक और सामाजिक आजादी अभी बाकी है. इस कल्पना के साथ मैं कांग्रेस में काम कर रहा था. लेकिन पिछले कुछ सालों में पार्टी जनता से दूर चली गई है. मैंने वापस लाने में बहुत कोशिश की लेकिन विफर रहा. इसलिए मैंने कांग्रेस से इस्तीफा देना ही बेहतर समझा.'

अर्जुन मोढवाडिया ने राम मंदिर का जिक्र कर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि जब अयोध्या के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था, तब मैंने खुले तौर पर कहा था इसका निमंत्रण अस्वीकार करना जनता के विरोध स्टैंड है. हम भी चाहते थे कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर बने और उस फैसले के बाद मंदिर बना था. जनता की भावनाओं को आहत नहीं पहुंचनी चाहिए थी. लेकिन, उस समय भी यह बात नहीं मानी गई. हर दफा मैंने अपनी बात रखने की कोशिश की. मगर मैं सफल नहीं हो पाया और आज कांग्रेस से इस्तीफा देकर पार्टी की सारी जिम्मेदारियों से मुक्त हो रहा हूं.


यह भी पढ़ें: ED को जवाब देने को तैयार हुए Arvind Kejriwal, शर्त रखकर मांगी तारीख  


राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप
अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखी. जिसमें उन्होंने कांग्रेस द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने पत्र में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया और कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के इस पवित्र मौके से ध्यान भटकाने और अपमानित करने के लिए राहुल गांधी ने असम में हंगामा खड़ा किया, जिसने हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और भारत के लोगों को और नाराज किया है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gujarat MLA Arjun Modhwadia resigns from all Congress posts prana pratishtha Rahul Gandhi
Short Title
गुजरात में अर्जुन मोढवाडिया ने छोड़ी कांग्रेस, राहुल गांधी समेत पार्टी पर लगाए य
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arjun Modhwadia
Caption

Arjun Modhwadia

Date updated
Date published
Home Title

गुजरात में अर्जुन मोढवाडिया ने छोड़ी कांग्रेस, राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप

Word Count
493
Author Type
Author