गुजरात के वडोदरा के कोयली इलाके में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) रिफाइनरी में सोमवार को विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. कोयली में IOCL रिफाइनरी में विस्फोट के कारण शाम करीब 4 बजे आग लग गई. कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार देखा गया. विस्फोट के बाद रिफाइनरी में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाला गया.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
DCP ट्रैफिक ज्योति पटेल ने पीटीआई को बताया, 'बचाव अभियान जारी है, अभी तक किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर नहीं है.' विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने कहा, 'मुझे बाजवा के सरपंच अजीत पटेल का फोन आया, जिसमें उन्होंने आग लगने की सूचना दी. मैंने रिफाइनरी के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन चूंकि वे आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं, इसलिए मैं उनसे फोन पर बात नहीं कर सका. कुछ लोगों के घायल होने की खबर है, शुक्र है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.'
यह भी पढ़ें - मणिपुर में CRPF का बड़ा ऑपरेशन, पुलिस स्टेशन को उड़ाने आए 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया
#WATCH | Vadodara, Gujarat: DCP Traffic Police, Jyoti Patel says, "Rescue operation is going on in the refinery. We have no information of any serious injuries or fatalities in the incident... Traffic movement on the route is minimal so we did not have to do any diversions." https://t.co/Rrd0GrZ0k8 pic.twitter.com/l2d0ypsIJT
— ANI (@ANI) November 11, 2024
धुएं के गुबार के बीच बचाए गए कर्मचारी
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, कोयली में IOCL रिफाइनरी में विस्फोट के कारण शाम करीब 4 बजे आग लग गई. कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार देखा गया. विस्फोट के बाद रिफाइनरी में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाला गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुजरात : वडोदरा की IOCL रिफाइनरी में भीषण ब्लास्ट से लगी आग, धुएं के गुबार के बीच बचाए गए कर्मचारी