गुजरात के खेड़ा जिले से एक बेहद प्रेरणादायक खबर सामने आ रही है. यहां मुलजीभाई पटेल यूरोलॉजिकल किडनी अस्पताल में एक ब्रेन डेड महिला के लिवर, किडनी, आंखें दान की गईं. इन अंगों से पांच लोगों को नई जिंदगी मिली है.खेड़ा के नडियाद से सटे आणंद के वलासण में रहने वाले महेशभाई पटेल की पत्नी 70 साल की भानुमतिबेन 4 दिसंबर बाथरूम में गिरने की वजह से ब्रेन हैमरेज हो गया. 9 महीने पहले दंपत्ति ने अपने बेटे को खो दिया है. तभी पति-पत्नी ने तय कर लिया था कि वो दोनों अंगदान करेंगे.
पति-पत्नी ने किया अंगदान
इसके बाद महेशभाई पटेल ने नडियाड के किडनी अस्पताल में अंगदान करने का फैसला लिया. जिसमें महिला का लिवर, दो किडनी और दो आंखें दान की गई हैं. लिवर को तुरंत अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचाने के लिए एक विशेष वैन में भेजा गया है. दो किडनियों में से एक 72 साल के बुजुर्ग को ट्रान्सप्लांट की गई. दूसरी किडनी से 42 साल के मरीज की जिंदगी बच गई.
ये भी पढ़ें-UP: लव मैरिज के बाद पति गर्लफ्रेंड संग भागा, पत्नी ने देवर के साथ चलाया चक्कर, देवरानी पीटती रही माथा
इस मामले में महेशभाई पटेल ने कहा, उनके बेटे परिमल की 9 महीने पहले फेफड़ों की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. काफी प्रयास करने के बाद भी बेटे के लिए फेफड़ नहीं मिल पाए थे. इस वजह से उन्होंने अंगदान करने का फैसला लिया था. पत्नी के अंगदान से अब पांच लोगों को नई जिंदगी मिली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gujarat: फेफड़े न मिलने पर खोया बेटा, लेकिन मरते-मरते मां दे गई 5 लोगों को जिंदगी