गुजरात के भरूच जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक धमाका हो गया. यह विस्फोट अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में कंपनी के भंडारण टैंक में हुआ. इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा केमिकल प्रोसेस के दौरान स्टीम प्रेशर पाइप फटने की वजह से हुआ है.
भरूच के एसपी मयूर चावड़ा ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब मजदूर इंडस्ट्रियल वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट करने वाली कंपनी ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के परिसर में एक भंडारण टैंक के ऊपर काम कर रहे थे. उसी दौरान ब्लास्ट हो गया. चावड़ा ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.
पुलिस ने कहा कि धमाके के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें -Sambhal Violence: संभल जाने से SP डेलिगेशन को रोकने पर भड़के अखिलेश यादव, BJP को दे दी चुनौती
बिहार में एक महिला की मौत
वहीं बिहार के पटना में एक ऐसा हादसा हुआ है. जहां ट्रांसफॉर्मर में धमाका होने से 75 साल एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. हादसे में उनकी बेटी और नातिन घायल हो गईं. पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान यशोदा देवी के रूप में की गई. इस घटना में उनकी बेटी सरिता देवी (45) और नातिन गीता कुमारी (10) घायल हुई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुजरात: भरूच के अंकलेश्वर में एक फैक्ट्री में भीषण धमाका, 4 लोगों की मौत, कई घायल