डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Election 2022) को लेकर राज्य में सरगर्मी  बढ़ गई है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राज्य में चुनावों को लेकर अपने सीएम फेस का ऐलान भी कर दिया है. केजरीवाल ने गुजरात के सीएम फेस के तौर पर इसुदान गढ़वी को सीएम फेस बताया है. इस बीच आज सीएम फेस के ऐलान के साथ ही आप को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि पूर्व विधायक राष्ट्रीय संयुक्त सचिव  इंद्रनील राजगुरु ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. 

दरअसल, पूर्व विधायक और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आप इंद्रनील राजगुरु एआईसीसी गुजरात प्रभारी डॉ रघु शर्मा और गुजरात नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. ट्विटर पर उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही है. इंद्रनील पहले कांग्रेस में थे और कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इंद्रनील 2012 से 2017 कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. इंद्रनील की कांग्रेस में घर वापसी आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका माना जा रहा है. खास बात यह है कि केजरीवाल ने जैसे ही सीएम फेस के तौर पर इसुदान के नाम का ऐलान किया था, ठीक उसके बाद ही  इंद्रनील राजगुरु ने पार्टी छोड़ दी थी.

गुजरात में सधे कदमों से जमीन तैयार कर रही कांग्रेस, BJP को विपक्ष की चुप्पी से लग रहा डर!

त्रिपक्षीय होगा मुकाबला

गौरतलब है कि इस बार गुजरात में विधानसभा चुनाव में राजनीतिक गहमा-गहमी काफी ज्यादा है क्योंकि राज्य में मामला त्रिकोणीय हो चुका है. आपको बता दें कि बीजेपी की 27 साल से गुजरात में सरकार है और पिछले चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी चुनौती देते हुए उसे 99 सीटों पर समेट दिया था. इस बार कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय चुनौती दे रही है जिसके चलते राज्य में बीजेपी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 

आरिफ मोहम्मद खान ने राष्ट्रपति से की CM पिनाराई विजयन की शिकायत, बिना बताए गए विदेश  

सीएम फेस बनना चाहते थे इंद्रनील

वहीं इस मामले में सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के सीएम फेस गुजरात में इंद्रनील राजगुरु ही बनना चाहते थे. वहीं पार्टी के सर्वे में इसुदान गढ़वी को सबसे ज्यादा समर्थन मिला था और इंद्रनील राजगुरु के पक्ष में बहुत कम मत आए थे. आप पार्टी ने सर्वे के आधार पर इंद्रनील राजगुरु को सीएम कैंडिडेट बनाने से इनकार किया था. इंद्रनील राजगुरु इसी नाराजगी के चलते सीएम उम्मीदवार की घोषणा के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे. वहीं इस तरफ सीएम फेस का ऐलान हुआ तो दूसरी ओर इंद्रनील राजगुरु ने इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Gujarat Election 2022 A big setback AAP in Gujarat Indranil Rajguru left party
Short Title
गुजरात में AAP को लगा बड़ा झटका, इंद्रनील राजगुरू ने छोड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gujarat Election 2022
Date updated
Date published
Home Title

गुजरात में AAP को लगा बड़ा झटका, इंद्रनील राजगुरू ने छोड़ दी पार्टी