बीती 26 फरवरी को देश में बड़े धूमधाम ने शिवरात्रि का पर्व मनाया गया. महाशिवरात्रि से ठीक एक दिन पहले गुजरात के द्वारका स्थित भीड़भंजन महादेव मंदिर से शिवलिंग चोरी होने की घटना सामने आई थी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. आस-पास के लोग हैरान थे कि आखिर शिवलिंग कौन चुरा सकता है और शिवलिंग चुराकर उसे फायदा क्या होगा. शुरुआत में खबर सामने आई कि शिवलिंग को समुद्र में फेंक दिया गया.
एक सपना और शिवलिंग चोरी
जिसके चलते पुलिस ने स्कूबा डाइविंग टीम के साथ तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो मामला कुछ और ही निकला, लोगों को जब हकीकत पता चली तो चौंक गए. रअसल, द्वारका से 500 किमी दूर साबरकांठा के हिम्मतनगर में रहने वाले महेंद्र मकवाणा की भतीजी को एक सपना आया था. सपने में उसे शिवलिंग घर में स्थापित करने से परिवार की प्रगति का संकेत मिला.
यह भी पढ़ें - Delhi: क्या करते हैं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के पति और बच्चे, फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जानिए सब कुछ
इस तरह से बनाई चोरी की योजना
इसके बाद परिवार ने योजना बनाई कि शिवलिंग चोरी किया जाए. प्लान के मुताबिक परिवार के 6 से 7 सदस्य मंदिर पहुंचे और रेकी की और जब मौका मिला तो शिवलिंग चुराकर अपने घर में स्थापित कर लिया. पुलिस ने जांच के दौरान इन चोरों का पता लगाया और महेंद्र, वनराज, मनोज और जगत को गिरफ्तार कर लिया. इस चोरी में परिवार की तीन महिलाएं भी शामिल थी. चोरी किया गया शिवलिंग पुलिस को घर से मिला हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bheedbhanjan Mahadev Temple
गुजरात में गजब की चोरी! भतीजी को सपने में दिखा शिवलिंग, चाचा ने 500 किमी दूर से चुराया