Patan Road Accident: गुजरात के पाटन जिले में दिवाली के दिन एक दुखद सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 4 सदस्यों की जान चली गई. यह दुर्घटना चाणस्मा तहसील के रामगढ़ के पास हुई, जहां छोटा हाथी टेम्पो और ऑल्टो कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे घटनास्थल पर ही चल बसे.
गांव की तरफ जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, परिवार दिवाली के अवसर पर कड़ी से वडा गांव की ओर जा रहा था, जब चाणस्मा-हारिज हाईवे पर यह भीषण टक्कर हुई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान शम्भूजी जुमाजी ठाकोर (38), उनकी पत्नी आशाबेन (37), पुत्री प्रिया (11), और पुत्र विहंत (8) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: सिंचाई घोटाले के दस्तावेज पर घमासान, देवेंद्र फडणवीस बोले- नहीं किया गोपनीयता का उल्लंघन
कुछ लोग हुए घायल
इस हादसे में छोटा हाथी पर सवार व्यक्ति भी घायल हो गया, साथ ही सड़क पर जा रहा एक और राहगीर भी इस दुर्घटना में घायल हो गया. सभी घायलों को तुरंत पाटन के धारपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुजरात के पाटन में भीषण दुर्घटना, ऑल्टो और टेम्पो की टक्कर से 2 बच्चों सहित 4 की मौत