डीएनए हिंदी: बिहार के वैशाली जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक युवक को शादी नहीं करने की धमकी दी गई और जब युवक दुल्हा बन गया तो गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने उसकी जान ले ली. धमकी के बाद परिजन बेटे की शादी के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन युवक ने शादी करने की जिद की तो वह भी मान गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र का है. दरअसल, यह पूरा मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र का है जहां गुरुवार को अपराधियों ने उचीडीह गांव निवासी पंकज कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, पंकज सुबह हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र से एक विस्किट की फैक्ट्री में काम कर वापस अपने घर लौट रहा था कि अपराधियों ने रहीमपुर चौक के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

अपराधियों की संख्या दो बताई जा रही है जो एक बाइक पर सवार होकर आए थे. परिजनों का कहना है कि अज्ञात लोगों ने पंकज की शादी नहीं करने की हिदायत दी थी. इसको लेकर फोन और एक रजिस्ट्री द्वारा पत्र भी अज्ञात लोगों द्वारा घर पर भेजा गया था और चेतावनी दी गई थी अगर पंकज की शादी की गई तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. शादी के बाद भी यह सिलसिला चलता रहा.

यह भी पढ़ें- पंजाब के कांग्रेस MLA सुखपाल खैरा को पकड़ ले गई पुलिस, NDPS ऐक्ट में हुई कार्रवाई

चार महीने पहले हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि मृतक की 27 मई को शादी हुई थी और गुरुवार को उसकी हत्या कर दी गई. इधर, वैशाली के पुलिस अधीक्षक रवि रंजन का दावा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई है, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. (इनपुट-PTI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Groom shot dead in Bihar had received threat not to marry
Short Title
शादी न करने की मिली थी धमकी, युवक बना दूल्हा तो मिली खौफनाक सजा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Date updated
Date published
Home Title

शादी न करने की मिली थी धमकी, युवक दूल्हा बना तो मिली खौफनाक सजा
 

Word Count
335