ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां लॉ स्टूडेंट पर 5 युवकों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, युवकों ने छात्र पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर दिया. फिलहाल छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया.
क्या है पूरा मामला
घटना ग्रेटर नोएडा प्रौद्योगिकी संस्थान (GNIT) की है. यहां नोएडा के ही एशियन लॉ कॉलेज में बीए एलएलबी सेकेंड इयर के छात्र कनव नेगी सेमेस्टर एग्जाम देने आया था. जानकारी के अनुसार, कनव मूल रूप से उत्तराखंड के गढ़वाल के रहने वाला है. वह नोएडा के सेक्टर 105 में रहता है. उस दिन कनव एग्जाम देने गया था लेकिन एग्जाम से पहले कनव कार में बैठकर तैयारी कर रहा तभी 5 लोगों ने उससे नाम पूछा और इसके बाद उसके सिर पर लोहो की रॉड से हमला कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-MP News: बर्थडे पर जा रही बच्ची को बीच राह से उठा ले गए बदमाश, सुनसान जगह पर ले जाकर किया गैंगरेप
आरोपियों ने कनव को खींचकर बर्फ तोड़ने वाले सूजे से उसपर ताबड़तोड़ वार कर दिए. आरोपियों ने छात्र के पेट, पीठ और कंधे पर कई बार सूजा घोंपा, इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
डॉक्टरों ने निकाली छात्र की किडनी
डाक्टरों ने घायल छात्र का ऑपरेशन किया. आरोपियों ने सुए से छात्र पर कई वार किए जिससे उसकी किडनी खराब हो गई. इसके चलते डॉक्टरों को उसकी किडनी निकालनी पड़ी. छात्र की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Representative Image
बर्फ तोड़ने वाले सुए से 5 लोगों ने किया लॉ स्टूडेंट पर हमला, डॉक्टरों ने निकाली किडनी, जानें पूरा मामला