Noida Farmers Protest: गौतमबुद्ध नगर में किसान आंदोलन से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट कई किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रशासन शख्ती का इस्तमाल करते हुए इस आंदोलन को खत्म कराया है. ये धरना प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन (भाकियू )द्वारा बुलाए गई महा पंचायत के बाद आयोजित किया गया था.
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
किसान स्थानीय भूमि अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों और मुआवजा की विसंगतियां और अपने अधिकारों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों नेताओं के हिरासत में लेने के बाद धरना तो खत्म हो गया लेकिन इसके बाद भी रात 12 बजे सीएम योगी की तरफ से कड़े निर्देश जारी किए गए. शहर में आंदालने कारियों से निपटने के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है.
यह भी पढ़ें: असम में बीफ खाने पर रोक, होटल-रेस्टोरेंट में नहीं परोसा जाएगा गोमांस, CM हिमंता बिस्वा का ऐलान
किसान आंदोलन से गरमाई राजनीति
दूसरी तरफ किसानों को हिरासत में लिए जाने के बाद से महौल गरमाया हुआ है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए कहा की लड़ाई जारी रहेगी. शहर में किसी भी तरह का उपद्रव न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. किसानों और प्रशासन के बीच चल रहे गतिरोध से अब प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Noida Farmers Protest
किसान आंदोलन 3.0 पर बड़ा अपडेट, कैसे थमा गौतमबुद्ध नगर में Farmers Protest, कई किसान नेता हिरासत में