डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला अपने नाती के शव के साथ 10 दिन से घर में रह रही थी. शव से जब बदबू बाहर आने लगी तो मोहल्ला वालों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा खुलवाया तो नजारा देखकर चौंक गई. अंदर का एक युवक का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना बाराबंकी के नगर कोतवाली के मोहल्ला मोहरीपुरवा की है. यहां एक घर से रविवार शाम दुर्गंध आ रही थी. पड़ोसियों ने रात करीब 8.30 बजे इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से एक बुजुर्ग महिला बाहर आई. अंदर से भयानक बदबू आ रही थी. पुलिस ने चेक किया तो एक कमरे में कूलर के पास गद्दे पर युवक का शव पड़ा था. उसमें कीड़े पड़े थे और वह काफी हद तक सड़ चुका था. पुलिस वालों को भी शव देखकर उल्टी होने लगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की प्रगति मैदान टनल में दिनदहाड़े गुंडई, बंदूक दिखाकर लूट लिए लाखों रुपये
इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए भिजवाया और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि युवक की 10 दिन पहले ही मौत हो गई थी. फिर बुजुर्ग लाश के पास बैठी रहती थी. इतना ही नहीं वह अपने नाती के शव को रोज नहलाती थी.
यह भी पढ़ें- दोस्त का गला काटकर खून पी गया शख्स, वजह जान दंग रह जाएंगे आप
युवक की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
पड़ोसियों ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह अपने नाती के साथ ही अकेली रहती थी. काफी दिन से लड़का बाहर नहीं देखा गया था. फिलहाल पुलिस ने इस बात का पता लगाने में जुटी है कि लड़के की मौत कैसे हुई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नाती की 10 दिन पहले हो गई थी मौत, फिर भी लाश के साथ रह रही थी नानी, बदबू ने खोला राज