डीएनए हिंदी: कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में सरकार की विफलता ने उन गरीब लोगों को अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजने के लिए मजबूर किया, जो तीन वक्त का खाना तक नहीं जुटा सकते. चीफ जस्टिस प्रसन्ना बी. वराले और जस्टिस कृष्णा एस. दीक्षित की पीठ ने कहा, 'क्या शिक्षा सिर्फ विशेषाधिकार वाले बच्चों के लिए आरक्षित है?'
हाईकोर्ट ने मीडिया की खबरों के आधार पर वर्ष 2013 में अदालत में दाखिल की गई एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह सवाल किया. अदालत ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शौचालयों की कमी और पीने के पानी की सुविधाओं से संबंधित खामियां 2013 में सामने लाई गई थीं लेकिन इन कमियों को दूर करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई.
कोर्ट ने सरकार को 8 सप्ताह का दिया समय
उच्च न्यायालय ने कहा कि अभी तक 464 सरकारी विद्यालयों में शौचालयों की कमी है और 32 में तो पीने के पानी की सुविधा तक नहीं है. सरकार की निष्क्रियता पर नाखुशी जाहिर करते हुए अदालत ने 8 सप्ताह के भीतर सभी विद्यालयों में मुहैया कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं पर एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. अदालत ने कहा, 'क्या राज्य को यह सब बताना हमारा काम है? यह सब कई वर्षों से चला आ रहा है. बजट में विद्यालयों और शिक्षा विभाग के लिए कुछ राशि दिखाई जाती है. उस राशि का क्या हुआ?
ये भी पढ़ें- 'डब्लू भाई' नहीं बोलने पर दिल्ली में गैंगवार, पथराव और गोलीबारी में 2 लोगों की मौत
गरीबों के लिए राज्य सरकार की मुफ्त योजनाओं का संदर्भ देते हुए सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि उन्हें इस तरह की योजनाओं से कोई परेशानी नहीं है लेकिन जिन विद्यालयों में गरीब छात्र पढ़ते हैं, वहां आवश्यक और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वोपरि होना चाहिए. अदालत ने कहा, ‘शिक्षा एक मौलिक अधिकार है. लेकिन सरकार सरकारी विद्यालयों में सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रही, जिसकी वजह से गरीब लोगों को अपने बच्चे निजी विद्यालयों में भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा. इससे अप्रत्यक्ष रूप से निजी विद्यालयों को फायदा पहुंच रहा है. (इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजने को मजबूर कर रही सरकार' कर्नाटक HC की सख्त टिप्पणी