तकनीक के जमाने में व्यक्ति अक्सर गूगल मैप का सहारा लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहता है. पर कभी-कभी तकनीक पर अंधा विश्वास मौत के मुंह तक भी ले जाता है. ऐसा ही मामला केरल में देखने को मिला. केरल के कोच्चिजिले के पट्टीमैटम के पास एक कपल की कार 15 फीट गहरे में कुएं में गिर गई. दंपति गूगल मैप की मदद से अपने गंतव्य तक जा रहे थे. हालांकि, दोनों की जान बड़े ही फिल्मी स्टाइल में बच गई. यह घटना शुक्रवार देर रात की है और शनिवार को कोच्चि पुलिस ने यह जानकारी दी.
ऐसे गिरी कुएं में कार
पट्टीमैटम अग्निशमन विभाग के एक अधिकार से मिली जानकारी के मुताबिक, दंपति रात में सफर कर रहे थे उनके रास्ते में एक गहरा गड्ढा आ गया, जिसके बारे में उन्हें पता नहीं चला. गड्ढा होने के कारण दंपति ने कार से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद कार दुकान से टकराई और पास में मौजूद कुएं में गिर गई. दंपति की कार 15 फीट गहरे कुएं में गिर गई. इस हादसे में दोनों घायल हो गए पर दोनों की जान बचा ली गई.
यह भी पढ़ें - भरभराकर गिरी गुजरात में प्राइवेट कंपनी की दीवार, ईंट-मलबे में दबने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दंपति को आईं खरोचें
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब कार को कुएं से बाहर निकाला गया तो दंपति के फोन पर गूगल मैप ऐप चल रहा था. अधिकारी ने बताया कि कुएं में पानी कम था इस वजह से दंपति की जान बच गई और जब कार कुएं में गिरी तो कपल कार के दूसरे दूसरे दरवाजे निकलकर कुएं में ही खड़े रहे. बाद में कुएं में सीढ़ी डालकर दंपति को बाहर निकाला गया. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद दोनों को वहां से बाहर निकाला गया. इस घटना में दोनों दंपति को खरोचें आईं. दोनों की जान बच गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रात में Google Maps ने दिखाया ऐसा रास्ता कि कपल 15 फीट गहरे कुएं में जा गिरा, फिल्मी स्टाइल में बची जान