Aadhar Card Update News: यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड धारकों को अपने आधार को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए फ्री अपडेट की डेडलाइन बढ़ा दी है. जिनका आधार कार्ड 10 साल पुराना है, उन्हें इसे दोबारा अपडेट कराने की सलाह दी गई है. यह कदम आधार डेटा को सुरक्षित और सही बनाए रखने के लिए उठाया गया है.
फ्री आधार अपडेट की नई डेडलाइन
UIDAI ने फ्री आधार अपडेट की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 14 जून 2025 कर दिया है. यह सुविधा केवल ऑनलाइन मोड के जरिए myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध होगी. अगर आप ऑफलाइन आधार अपडेट कराना चाहते हैं, तो इसके लिए चार्ज देना होगा.
10 साल पुराने आधार कार्ड को क्यों कराएं अपडेट?
पिछले कुछ सालों में फेक आधार कार्ड के मामले बढ़ने के कारण सरकार ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराने की सिफारिश की है. आधार एक यूनीक पहचान नंबर है, जो व्यक्ति की बॉयोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट और आयरिस स्कैन से जुड़ा होता है. इस अपडेट से लाखों आधार धारकों को अपने डेटा को अधिक सटीक और सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आखिर क्या खिचड़ी पक रही है? अब शरद पवार ने की RSS की तारीफ
आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?
सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं.
लॉगिन करने के बाद अपनी जानकारी जैसे नाम, जेंडर, जन्म तिथि और पता वेरिफाई करें.
एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
Update Aadhaar Online विकल्प पर क्लिक करें.
जानकारी सबमिट करने के बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) प्राप्त होगा.
डेडलाइन से पहले करें अपडेट
अगर आप 14 जून 2025 से पहले आधार कार्ड अपडेट कराते हैं, तो यह पूरी प्रक्रिया मुफ्त होगी। डेडलाइन के बाद आधार अपडेट कराने पर 50 रुपये का चार्ज देना होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पुराने कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, मुफ्त में कराएं Aadhaar Card अपडेट, बढ़ाई गई डेडलाइन