डीएनए हिंदी: कश्मीर के लोगों को सितंबर में गुड न्यूज मिलने जा रही है. घाटी के लोगों को सितंबर में अपना पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमा मिलेगा, जो बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में प्रदर्शित करेगा. यह मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स द्वारा डिजाइन किया गया है. इसमें 520 लोगों के बैठने की क्षमता है. गौर करने वाली बात यह है कि यह मल्टीप्लेक्स 1989 से तीन दशकों के बाद कश्मीर में पहला सिनेमाघर होगा.
क्या होगा खास?
मल्टीप्लेक्स में युवाओं और बच्चों को मॉडर्न सिनेमा एंटरटेनमेंट का अनुभव प्रदान करने के अलावा कई फूड कोर्ट भी होंगे. मल्टीप्लेक्स की सजावट में नक्काशीदार छत होगी, जिसमें कश्मीर के मध्य एशिया से प्रेरित वास्तुकला नजर आएगी. मल्टीप्लेक्स के मालिक विकास धर श्रीनगर में प्रतिष्ठित 'ब्रॉडवे' थिएटर के मालिक विजय धर के बेटे हैं.
आपको बता दें कि 'ब्रॉडवे' थिएटर को 1990 के दशक में जला दिया गया था. विजय धर प्रसिद्ध कश्मीरी राजनेता दिवंगत डी.पी. धर के बेटे हैं, जो दोनों दिवंगत प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के करीबी कहे जाते थे. रूस में भारतीय राजदूत के रूप में डी.पी. धर ने भारत-सोवियत संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
इनपुट- IANS
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kashmir में आजादी के बाद पहली बार खुलने जा रहा है मल्टीप्लेक्स, घाटी के लोग उत्साहित