डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को एक के बाद एक कई झटके लग चुके हैं. चाचा अखिलेश यादव, सुभसपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, महान दल से मुखिया केशव देव मौर्य सहित तमाम सहयोगी दल उनसे दूरी बना चुके हैं. इस बीच अखिलेश यादव को राहत देने वाली खबर मिली है केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल की तरफ से. 

पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) अपना दल कमेरावादी की नेता हैं. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा सीट पर करारी मात दी थी. सपा को लगातार लगते झटकों के बीच विधायक पल्लवी पटेल ने दावा किया है कि सपा के साथ उनका गठबंधन मजबूत है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी.

पढ़ें- Top News Today: इन खबरों पर रहेगी पूरे देश की नजर, आपके लिए जानना बेहद जरूरी

न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में पल्लवी पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी खुद को पूर्वांचल, बुंदेलखंड, रूहेलखंड में मजबूत करने में लगी है. उन्होंने दावा किया कि अपना दल कमेरावादी का संगठन फूलपुर और प्रतापगढ़ में काफी मजबूत है. यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा जा सकता है लेकिन कोई भी निर्णय पार्टी के साथ मिलकर लिया जाएगा. जब पल्लवी पटेल से सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर के उस बयान के बारे में सवाल किया गया कि अखिलेश नवरत्नों से घिरे हुए हैं तो पल्लवी ने कहा कि उन्हें चुनावों से पहले या फिर चुनावों के बाद कभी भी अखिलेश यादव से मिलने में कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने जब भी समय मांगा अखिलेश की उनसे मुलाकात हुई.

पढ़ें- किसिंग, हगिंग से लेकर सेक्सुअल बिहेवियर तक... मंकीपॉक्स को लेकर जारी हुई ये गाइडलाइन

अनुप्रिया पटेल की बहन सपा विधायक पल्लवी पटेल ने बातचीत के दौरान राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोपों को नकारते हुए कहा कि जो लोग ये आरोप लगा रहे हैं, वो ये सिद्ध करें कि मैंने क्रॉस वोटिंग की है. अगर कोई ये सिद्ध कर दें तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगी. इस दौरान उन्होंने अपनी बहन अनुप्रिया पटेल पर हमला बोलते बताया कि उनके पारिवारिक विवाद की वजह बहन के पति एवं मंत्री आशीष पटेल की अतिमहत्वकांक्षा है. पल्लवी ने कहा कि हमारी तरफ से विवाद सुलझाने की बहुत कोशिश हुई लेकिन सब नाकाम रही.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Good News for Akhilesh Yadav Anupriya Patel Sister Pallavi Patel promises Loksabha Election 2024
Short Title
Akhilesh Yadav के लिए राहत भरी खबर!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pallavi Patel
Caption

Pallavi Patel

Date updated
Date published
Home Title

Akhilesh Yadav के लिए राहत भरी खबर! केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन ने किया यह वादा