डीएनए हिंदीः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में रिक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है. मंत्रालय ने एक सप्ताह पहले सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भी उनके लिए ऐसा ही कदम उठाया था. इसके साथ ही मंत्रालय ने अधिकतम आयु सीमा में छूट देने की भी अधिसूचना जारी की है. यह छूट अग्निवीर पहले बैच के हैं या दूसरे बैच के आधार पर दी जाएगी की. इसके अलावा अधिसूचना में कहा गया है कि पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी छूट दी जाएगी. 

आपको बता दें कि सरकार इसके अलावा अग्निवीर को लेकर और भी कई तरह की घोषणाएं कर चुकी है. सरकार ने अग्निवीर योजना के लॉन्च के साथ इस बात की भी घोषणा की थी कि अग्निवीरों में से 25 फीसदी जवानों की नौकरी पक्की हो जाएगी. इसके साथ ही सरकार ने यह भी कहा था कि अग्निवीर चार साल आर्मी में सेवा देकर दूसरों की अपेक्षा ज्यादा नौकरी पाने के योग्य हो जाएंगे. गृहमंत्रालय ने अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स की भर्ती में भी प्राथमिकता देने का ऐलान किया है. इस दौरान अग्निवीरों को ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स कराया जाएगा जिसकी मान्यता विदेश में भी होगी. 

आयु सीमा में भी मिलेगी छूट 

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार BSF और CISF की भर्ती में अग्निवीर के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल और अन्य बैच के उम्मीदवारों के लिए तीन साल तक की छूट दी जाएगी. इसके अलावा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में भी छूट मिलेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Good News for Agniveer now govt announced 10 percent reservation in BSF-CISF selection and age relaxation
Short Title
अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, BSF-CISF में मिलेगा 10% का आरक्षण और आयु सीमा से लेकर
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Agniveer
Caption

Agniveer

Date updated
Date published
Home Title

अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, BSF-CISF में मिलेगा 10% का आरक्षण और आयु सीमा से लेकर फिजिकल टेस्ट सब में मिलेगी छूट