अमृतसर के गोल्डन टेंपल के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. ये हमला पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल पर किया गया. कहा जा रहा है कि एक शख्स ने गोल्डन टेंपल के गेट पर उन के ऊपर गोलियां बरसा दी है.
पिस्तौल की बरामद
हमलावर के गोली चलाते ही मौके पर मौजूद लोगों ने उसे वहीं दबोच लिया है और पलिस को सौप दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्तौल भी बरामद की है, खबर ये भी है वह दल खालसा जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. गोली चलाने वाले हमलावर का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Weather Forecast: दिल्ली समेत उत्तरी भारत में बिगड़ा मौसम, ठंडी के साथ-साथ इन राज्यों बारिश का अलर्ट
सजा कर रहे थे सुखबीर सिंह
बताते चले कि पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर यानी श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे के पहरेदारी की सजा काट रहे हैं. वह मंगलवार को दोपहर व्हील चेयर पर गले में आरोपी की तख्ती बांधकर पहुंचे थे. उन्होंने सजा के पहले दिन ही स्वर्ण मंदिर की सामुदायिक रसोई में बर्तन साफ किए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

sukhbir singh badal
अमृतसर के गोल्डन टेंपल में फायरिंग, सुखबीर सिंह बादल पर बरसाई गई गोलियां