डीएनए हिंदी: गोवा से टूरिस्टों को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं. यहां एक टूरिस्ट परिवार पर जानलेवा हमला किया गया है. यहां परिवार पर होटल स्टाफ ने चाकू और तलवार से बड़ी बेरहमी से इस परिवार पर हमला हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स जमीन पर पड़ा दिख रहा है और उसके पूरे शरीर पर तलवार और चाकू के कट लगे हुए हैं और खून निकल रहा है. वहीं इस घटना के एक अन्य वीडियो में महिलाएं चिल्लाती हुई देखी गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जतिन शर्मा नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि वह अंजुना में जिस रिसोर्ट में ठहरे थे, उसमें उन्होंने स्टाफ को लेकर मैनेजर से शिकायत की थी. इसके बाद उस स्टाफ को वहां से निकाल दिया गया. लेकिन बदले की भावना से करीब 3 से 4 लोगों ने जतिन पर चाकू और तलवार से हमला किया.
यह भी पढ़ें- विदेशी नागरिकों ने जूते की सोल और अंडरवियर में छिपाया 1.4 करोड़ का सोना
इस मामले में गोवा की अंजुना पुलिस का आलोचनात्मक रवैया सामने आया है. इसने पहले केवल धारा 323 लगाकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और फिर छोड़ दिया. जब यह मामला बढ़ा तो मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को कार्रवाई के निर्देश देने पड़े. इसके बाद एफआईआर में 307 जोड़ा गया. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- पति पर छेड़छाड़ के आरोप, बचाने के लिए टावर पर चढ़ गई महिला, अधिकारियों के छूटे पसीने
पुलिस ने बताया है कि दोषी कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है. जांच अधिकारी को लाइन हाजिर कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. ऐसे में अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ भी केस दर्ज किया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

पर्यटकों पर हुआ चाकू-तलवार से जानलेवा हमला, कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को देना पड़ा दखल