डीएनए हिंदी: मुंबई से लेह और श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली Go First की दो फ्लाइट के इंजन में गड़बड़ी के बाद इन दोनों विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ाने के समय इंजन में गड़बड़ी आने के बाद इन दोनों ही विमानों को एयरपोर्ट (Airport) पर लौटना पड़ा. अब इस मामले में पूरी जांच की जाएगी और पूरी तरह से सुरक्षित होने और गड़बड़ियां ठीक होने पर ही दोबारा उड़ान की अनुमति दी जाएगी. आपको बता दें कि हाल के कुछ दिनों में उड़ान के दौरान विमानों में गड़बड़ियां आने की वजह से कई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है. इस मामले में DGCA ने विमानन कंपनियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे सुरक्षा से जुड़े उपायों पर विशेष ध्यान दें.

हाल ही में इमरजेंसी लैंडिंग की कई घटनाओं के बाद एविएशन मामलों के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरलाइन कंपनियों के अलावा डीजीसीए के अधिकारियों और मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठकें भी की हैं. उन्होंने साफ किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. इससे पहले SpiceJet को एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था कि क्योंकि उनकी फ्लाइट में भी गड़बड़ी पाई गई थी.

यह भी पढ़ें- Karachi में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, महीने में दूसरी बार हुआ ऐसा हादसा

बार-बार तकनीकी गड़बड़ी से क्यों जूझते हैं विमान?
आपको बता दें कि हर उड़ान से पहले एयरक्राफ्ट मेंटनेंस इंजीनियर हवाई जहाज की जांच करते हैं. सबसे ज्यादा समस्याएं विमानों के आईटी पार्ट्स में आती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि ज्यादा एयरलाइंस के विमान पुराने हो गए हैं और उनमें इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी भी काफी पुरानी है. इसके अलावा, यह भी देखा गया है कि फ्लाइट के अंदर लगे कंप्यूटर सिस्टम या कंट्रोल सिस्टम में भी कई बार समस्याएं आ जाती हैं. इनकी वजह भी यही बताई जाती है कि विमानन कंपनियां कई बार सिस्टम को अपडेट रखने में कम खर्च करती हैं.

यह भी पढ़ें- SpiceJet Flight की तकनीकी खराबी के कारण कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से दुबई जा रहा था विमान

आमतौर पर विमानों की उड़ान के दौरान आने वाली समस्याओं में भी ज्यादातर समस्याएं इंजन से जुड़ी होती हैं. यही वजह है कि हवा में उड़ते हुए जहाज में समस्या का पता लगते ही सबसे पहले इमरजेंसी लैंडिंग का रास्ता खोजना पड़ता है. यह समस्या सिर्फ़ भारतीय एयरलाइंस के साथ नहीं है. विदेशी एयरलाइंस कंपनियां भी एयरक्राफ्ट की तकनीकी समस्याओं और इंजन से जुड़ी खराबियों से जूझ रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
go first flights grounded after technical issues here is why airplanes face problems
Short Title
GO First के दो विमानों में तकनीकी गड़बड़ी के बाद उड़ान भरने पर लगी रोक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
GO First के दो विमानों के उड़ान भरने पर लगी रोक
Caption

GO First के दो विमानों के उड़ान भरने पर लगी रोक

Date updated
Date published
Home Title

GO First के दो विमानों की तकनीकी गड़बड़ी के कारण, दोबारा उड़ान पर लगी रोक, जानिए क्यों बार-बार खराब होते हैं प्लेन