डीएनए हिंदी: आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रही गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airline) में फ्लाइटों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है. एयरलाइन ने बुधवार को 27 मई तक सभी उड़ानों के रद्द करने की घोषणा की है. इससे पहले कंपनी ने 23 मई तक ज्यादातर फ्लाइट कैंसिल करने की बात कही थी. एयरलाइन ने कहा कि जिन यात्रियों ने एडवांस में टिकट बुक कर रखा है, उनका पूरा रिफंड जल्द मिल जाएगा.

गो फर्स्ट ने ट्वीट किया, 'परिचालन कारणों से 26 मई 2023 तक गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द किया जा रहा है. हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और यात्रियों से अधिक जानकारी के लिए http://bit.ly/42ab9la पर जाने का अनुरोध करते हैं. किसी भी तरह के सवाल या परेशानी के लिए कृपया बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं.'

बता दें कि वित्तीय संकट के कारण 3 मई से गो फर्स्ट ने उड़ानें बंद हैं. हाल ही में इन्हें 23 मई के बाद फिर से शुरू करने की बात कही गई थी. Go First के विमान का पंजीकरण रद्द करने और वापस लेने का अनुरोध करने के लिए अब तक कई पट्टेदारों ने डीजीसीए से संपर्क किया है. गो फर्स्ट के पास मौजूदा समय में करीब 50 विमान हैं, जिनमें से आधे से अधिक इंजन आउटेज के कारण ग्राउंडेड हैं. कंपनी ने हाल ही में दिवाला और अपने परिचालन समस्या को दूर करने के लिए तत्काल समाधान के लिए एक आवेदन दायर किया है. 

ये भी पढ़ें- Hinduja Group के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का निधन, 87 साल की उम्र में लंदन में ली आखिरी सांस

टिकट रिफंड के क्या हैं नियम?
अगर कोई विमानन कंपनी अपनी उड़ानों के रद्द करती हैं तो पैसेंजर्स द्वारा बुक की टिकट का 100 फीसदी रिफंड देती है. पैसेंजर्स की सिफारिश पर टिकट का पूरा पैसा वापस कर दिया जाता है. रिफंड पाने के लिए पैसेंजर्स को कपंनी की वेबसाइट gofirstclaims.in/claims पर जाना होगा और मांगी गई जानकारियों को भरना होगा.

Go First ticket रिफंड के लिए कैसे करें अप्लाई

  • gofirstclaims.in/दावे पर जाएं.
  • क्लेम का फॉर्म भरें.
  • अपनी टिकट बुंकिंग को अपलोड करें.
  • फॉर्म भरने के बाद उस पर हस्ताक्षर कर अपलोड करें.
  • आपका पूरा पैसा रिफंड हो जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Go First airline canceled all flights till May 26 know how to get ticket money back
Short Title
Go First की 26 मई तक सभी उड़ानें कैंसिल, जानिए टिकट का पैसा कैसे मिलेगा वापस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Go First Airline
Caption

Go First Airline

Date updated
Date published
Home Title

Go First की सभी फ्लाइट्स 26 मई तक कैंसिल, जानिए आपकी टिकट का पैसा कैसे मिलेगा वापस