साल 2024 में बढ़ते तापमान और ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming) का खतरा भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने देखा है. अब आने वाले साल 2025 के लिए विश्व मौसम संगठन (WMO) ने ऐसी ही चेतावनी जारी की है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इस साल रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ सकती है. डब्ल्यूएमओ का कहना है कि नए साल में भी पूरी ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेंट चेंज वैश्विक समस्या बनी रहेगी. ग्रीनहाउस गैसों का स्तर भी बढ़ेगा जिसकी वजह से इस खतरे को निपटने में काफी मुश्किल आएगी.
भारत के लिए चुनौतियां और बढ़ेंगी
ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेंट चेंज की चुनौतियां भारत जैसे विकासशील देशों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. भारत की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा कृषि पर निर्भर है. क्लाइमेंट चेंज की वजह से मौसमों के चक्र में बड़ा बदलाव दिखने को मिला है. 2024 की बात करें, तो इस साल देश के कई हिस्सों में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि केरल समेत कई राज्यों में बाढ़ की भयानक त्रासदी देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: यमन में केरल की नर्स को मिली फांसी की सजा, भारत के विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतानियो गुतारेस ने कहा कि 2025 में कई देशों को उत्सर्जन को कम करने की जरूरत है. ग्लोबल वॉर्मिंग की वैश्विक चुनौती से निपटने और सुरक्षित रास्ते पर चलने की जरूरत सभी देशों को है. साल 2025 के लिए अलर्ट जारी करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि रिन्यूएबल फ्यूचर की दिशा में पूरी दुनिया को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. यही वो तरीका है जिससे हम ऊर्जा संकट से निपट पाएंगे और क्लाइमेट चेंज के दुष्प्रभावों को सीमित कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: 1 जनवरी 2025 को कहां बंद रहेंगे बैंक? जानें नए साल के पहले महीने की छुट्टियों का सारा शेड्यूल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Global Warming 2025: साल 2025 में गर्मी तोड़ेगी अपने सारे रिकॉर्ड, भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी