मध्य प्रदेश के विदिशा से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. यहां एक मैरिज हॉल में विवाह समारोह के दौरान डांस करते समय 23 साल की एक युवती अचानक गिर पड़ी. इसके बाद युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उशे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि युवती को डांस करते समय हार्ट अटैक आया और धड़कन थम गई. मृतका की पहचान परिणीता जैन के नाम से हुई है जो इंदौर की रहने वाली थी.
घटना का वीडियो आया सामने
विदिशा जिले में एक शादी समारोह के दौरान एक युवती डांस फ्लोर पर नाचते हुए अचानक धड़ाम से गिर पड़ी. लगभग तीन मिनट तक डांस करने के बाद युवती गिर पड़ी और काफी देर तक नहीं उठी. अचानक खुशी के माहौल में मातम सा छा गया. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हंसते खेलते लोगों को हार्ट अटैक आना और मौत हो जाना अब भयानक रूप ले चुका है।
एमपी के विदिशा में स्टेज पर डांस करती हुई युवती को अचानक दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई।
सरकार को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए, स्वास्थ्य विभाग को ऐसी घटनाओं पर रिसर्च करने की जरुररत है। #HeartAttack pic.twitter.com/bALxzjSF2n
— Manraj Meena (@ManrajM7) February 9, 2025
ये भी पढ़ें-Shraddha Walkar Case: हार्ट अटैक से श्रद्धा वालकर के पिता का निधन, बेटी को न्याय दिलाए बिना ही मूंद ली आंखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि परिणीता स्टेज पर डांस कर रही थी. डांस करते-करते अचानक वह मुंह के बल गिर गई. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की, इसके बाद तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. बेटी की मौत के बाद माता-पिता सदमें में हैं. परिणिता अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं. परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन इंदौर के ही विजयनगर में एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में ब्रांच हेड हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MP News: खुशी से युवती कर रही थी डांस, अचानक धड़ाम से गिरी नीचे हुई मौत, घटना का Video Viral