डीएनए हिंदी: राजस्थान के कोटा में छात्रों की आत्महत्या का मामला थम नहीं रहा है. नीट की तैयारी कर रही एक 16 साल की छात्रा ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा ने मंगलवार को अपने ही रूम में पंखे में फंदा लगाकर जान दे दी. पिछले 8 महीने में कोटा में 25 स्टूडेंट्स आत्महत्या कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने वाली छात्रा झारखंड के रांची की रहने वाली थी.

पुलिस को जांच में पता चला है कि छात्रा का नाम रिचा सिन्हा था. वह मूल रूप से झारखंड़ के रांची के रहने वाली थी. रिचा 5 महीने पहले ही NEET की तैयारी करने राजस्थान के कोटा आई थी. यहां उसने इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स स्थित हॉस्टल में रूम ले रखा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- कोटा के MLA ने सिर मुंडवाया, धरने पर बैठे, क्यों अपनी ही सरकार से नाराज हुए कांग्रेस के विधायक जी 

कल से कमरे से बाहर नहीं निकली थी छात्रा
छात्रा ने आत्महत्या क्यों की कि इसके लेकर फिलहाल पता नहीं चल सका है. लेकिन रिचा के पड़ोस में रहने वाले अन्य छात्राओं का कहना है कि वह मंगलवार की शाम से कमरे से बाहर नहीं निकली थी. संदेह होने पर बुधवार सुबह खिड़गी से देखा गया तो छात्रा पंखे से लटकी हुई थी. इस घटना की सूचना हॉस्टल प्रशासन ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा तो वह दम दे चुकी थी.

ये भी पढ़ें- प्रेमी को बुलाया मसूरी, प्रेमिका ने बाहों में लेकर अपने भाई से कटवा दिया गला  

पिछले साल 15 छात्रों ने की थी आत्महत्या
​​​​​​​
विज्ञान नगर पुलिस थाने के उप-निरीक्षक के सहायक अमर चंद ने कहा उसे मंगलवार रात करीब 10.30 बजे छात्रा की मौत की खबर मिली. उन्होंने बताया कि ऋचा सिन्हा झारखंड के रांची की रहने वाली थी और वह ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा थी. वह इस साल की शुरुआत में कोटा आई थी और यहां के एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था. चंद ने कहा कि छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारण की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया है. इस साल राजस्थान के कोटा शहर के किसी कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र द्वारा आत्महत्या का यह 25वां मामला है. पिछले साल इस शहर में 15 छात्रों ने आत्महत्या की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
girl student committed suicide in Kota preparing for NEET 25 students died in 8 months rajasthan
Short Title
Kota Suicide: कोटा में एक और खुदकुशी, 8 महीने में 25 छात्रों ने मौत को लगाया गले
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Suicide in Kota
Caption

Suicide in Kota

Date updated
Date published
Home Title

कोटा में एक और खुदकुशी, 8 महीने में 25 छात्रों ने मौत को लगाया गले

Word Count
438