डीएनए हिंदी: दिल्ली के कंझावली में युवती की 4 किलोमीटर तक घिसाटने से मौत के अगले ही दिन ग्रेटर नोएडा में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां ईस्टर्न पेरीफेरल पर लड़की का शव पड़ा मिला है. लड़की के सिर को गाड़ी चढ़ाकर कुचला गया है. उसके सिर पर टायरों के निशान है. वहीं शव को हत्या के बाद यहां फेंके जानें की संभावना है. सूचना पर पहुंची दादरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राहगीर ने पुलिस को शव पड़ा होने की दी सूचना
जानकारीक के अनुसार, सोमवार सुबह पुलिस पीसीआर को कॉल कर किसी राहगीर ने दादरी के कोट एरिया में ईस्टर्न पेरीफेरल पर लड़की का शव पड़ा होने की सूचना दी. पीसीआर के बाद दादरी पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर मिली लड़की का सिर बुरी तरह कुचला मिला. उसके आसपास घिसटने और गाड़ी के टायरों के निशान है. ऐसे में पुलिस का अनुमान है कि लड़की किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गई होगी. हालांकि उसके पास कोई वाहन खड़ा नहीं मिला है. पुलिस लड़की की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.
शरीर पर चोट और रगड़ के निशान भी मिले
सड़क मिली मृतक लड़की की अब तक पहचान नहीं हो सकती है. लड़की का सिर कुचला मिलने के साथ ही शरीर और भी कई जगहों पर चोट और रंगड़ के निशान है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस शव शिनाख्त में जुटी है. इसके लिए जिले के दूसरे थानों से लेकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
दिल्ली के कंझावली कार कांड में भी पुलिस को राहगीर ने दी थी सूचना
नए साल पर राजधानी दिल्ली के कंझावली इलाके में पुलिस को सुबह लड़की का शव पड़े होने की सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की तो पता चला कि युवती इवेंट मैनेजर थी. वह रविवार सुबह स्कूटी से घर लौट रही थी. इसी दौरान कार सवार युवकों ने लड़की की स्कूटी में टक्कर मारने के साथ ही उसे चार किलोमीटर तक घसीटते रहे, जिसके बाद लड़की की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ग्रेटर नोएडा में सामने आया कंझावला जैसा कांड, गाड़ी से कुचली मिली लड़की की लाश