डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर चुटकी ली है. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर अपनी लुटिया तो बचा ली लेकिन लालू जी के चक्रव्यूह में वह पूरी तरह से फंसे हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि विधायक और पूरी राजनीतिक गणित लालू के साथ है, वह जिस दिन चाहेंगे नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे. गिरिराज ने कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा पर तंज कसते हए कहा कि राहुल गांधी खुद बताएं कि यह उनके लिए न्याय यात्रा है या फिर ज्ञान यात्रा है.
गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैंने कोई गलत नहीं कहा था. नीतीश कुमार कुछ ही दिनों के मेहमान हैं. लालू जी की किसी भी दिन इनको मुख्यमंत्री पद से हटा सकते हैं और तेजस्वी मुख्यमंत्री बन सकता है. लालू जी के पास पूरी गणित उनके साथ है और उनके विधायक भी उनके साथ है. अब नीतीश जी के सामने चुनौती है एक बार आपने अपनी लुटिया बचा ली है. आगे लालू जी के चक्रव्यूह से कैसे निकाल पाएंगे उम्मीद कम है. बिहार सरकार के मुख्यमंत्री अपने आप को बचा लें, हो सकता है कि 14 जनवरी के पहले एक घटना घट सकती है और नहीं तो घटना तो घटनी ही है.'
यह भी पढ़ें- यूक्रेन ने रूस पर कर दिया हमला, 2 बच्चों समेत 18 की मौत
'नीतीश कुमार के लिए NDA में कोई जगह नहीं है'
वहीं, एनडीए में शामिल होने को लेकर गिरिराज ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए में कोई जगह नहीं है. नीतीश कुमार के सारे दरवाजे बंद हैं. मध्यावधि चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि लालू जी अगर सरकार बना लेंगे तो उनके (नीतीश के) विधायक को तोड़कर, तो फिर मध्यावधि चुनाव नहीं होगा. राम मंदिर उद्घाटन समारोह में इंडिया गठबंधन के कई लोगों के नहीं जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि आज तक जीवन में सबसे बड़े विरोधी दल हैं, नेहरू जी से लेकर राहुल गांधी तक कोई अयोध्या दर्शन करने नहीं गया. यह दिखलाता है कि सनातन के प्रति विरोधियों का रुख क्या है.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में फिर हुई हिंसा, अज्ञात हमलावरों ने सुरक्षाबलों पर बरसाईं गोलियां
उन्होंने आगे कहा, 'एक तरफ जहां पूरे विश्व में सनातन का डंका बज रहा है और अबू धाबी तक मंदिर की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है वहीं राहुल गांधी यात्रा पर निकल रहे हैं।.अब यह तो स्वयं राहुल गांधी ही बताएंगे कि यह उनके लिए न्याय यात्रा है या फिर ज्ञान यात्रा पर निकल रहे हैं. लोगों को यह सोचना चाहिए कि यह 21वीं सदी का भारत है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो सनातन के वाहक भी हैं और पूरी दुनिया में उनका डंका बज रहा है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Giriraj Singh
गिरिराज का दावा, 'लालू जिस दिन चाहेंगे उसी दिन नीतीश को CM पद से हटा देंगे'