इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए (NDA) से सुहेलदेव भारतीय पार्टी के अरविंद राजभर उम्मीदवार हैं, वो ओपी राजभर के पुत्र हैं. वही सपा ने इस सीट से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने इस लोकसभा सीट से बालकृष्ण चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार मुकाबला त्रिकोणीय भी देखने को मिल सकता है.

2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में क्या थी स्थिति
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी हरिनारायण राजभर विजयी हुए थे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और बीएसपी के नेता दारा सिंह चौहान को एक लाख 46 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. 2019 के चुनाव के समीकरण थोड़े से अलग थे, उस वक्त सपा-बसपा ने आपस में गठबंधन किया था और चुनाव में उतरे थे. इसका पूरा फायदा बीएसपी के घोसी के प्रत्याशी अतुल राय को हुआ था. उन्होंने करीब सवा लाख मतों से उस समय के मौजूदा एमपी और बीजेपी नेता हरिनारायण राजभर को शिकस्त दी थी.


ये भी पढ़ें- Elon Musk भारत को देंगे 25 हजार करोड़ का तोहफा, PM मोदी से करेंगे मुलाकात


किसी एक पार्टी का गढ़ नही रही है ये सीट
घोसी उत्तर प्रदेश की एक ताकतवर लोकसभा सीट मानी जाती है. ये सीट कभी कम्युनिस्ट पार्टियों का गढ़ रहा है तो कभी कांग्रेस का मजबूत किला रहा है. कभी यहां बीजेपी का परचम लहराया है तो कभी यहां बसपा ने यहां से अपनी फतेह हासिल की है. साथ ही ये सीट सीट सपा और सुहेलदेव पार्टी के भी स्ट्रांग होल्ड है. कुल मिलाकर ये सीट किसी भी एक पार्टी की परंपरागत सीट बनकर नहीं रही है. अलग-अलग काल खंड में अलग-अलग पार्टियों ने यहां से जीत हासिल की है. एक बार तो यहां से एक निर्दलीय उम्मीदवार भी जीत हो चुकी है.

तेजी से बदलते समीकरण
पिछले 20 सालों में घोसी के सियासी समीकरण बड़ी तेजी के साथ बदले हैं.  इस बार की लड़ाई तो और भी ज्यादा अलहदा है. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद इस सीट के समीकरण और भी तेजी से बदल रहे हैं.  घोसी की पहचान बुनकरों और कारीगरों से होती रही है. घोसी लोकसभा सीट के अंतर्गत मऊ जिले की 5 विधानसभा सीट आती हैं. ये सीटें है, मऊ, घोसी, मोहम्मदाबाद-गोहना, मधुबन और बलिया जिले की रसड़ा सीट मिलाकर बुना हुआ है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
ghosi constituency up lok sabha elections 2024 bjp sbsp bsp sp arvind rajbhar
Short Title
Ghosi Hot Seat: किसके कब्जे में जाएगा पूर्वांचल का ये मजबूत किला? त्रिकोणीय मुका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Voters
Caption

Indian Voters

Date updated
Date published
Home Title

Ghosi Hot Seat: किसके कब्जे में जाएगा पूर्वांचल का ये मजबूत किला? त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

Word Count
454
Author Type
Author