डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट के नतीजे पर सबकी नजरें टिकी हैं. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के दारा सिंह चौहान से लगातार पछाड़ते नजर आ रहे हैं. सुधाकर सिंह को 11वें राउंड के बाद जहां 43832 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 15732 वोट मिले हैं. मतलब दोनों के बीच लगभग 15732 वोटों का अंतर नजर आ रहा है. सपा प्रत्याशी की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है. इससे उत्साहित सपा ने सुभासभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसा है.

सपा नेता सुनील सिंह साजन ने कहा, 'ओमप्रकाश राजभर जहां भी जाते हैं वहां ही नाश कर देते हैं. बीजेपी को राजभर मुबारक.' उन्होंने कहा कि राजभर जब सपा के साथ थे तो हमारा नुकसान किया था. उन्होंने कहा कि घोसी में बीजेपी को जिताने के लिए राजभर ने बड़े-बडे दावे किए थे. बीजेपी ने भी अपने दोनों डिप्टी सीएम को उतार दिया था. लेकिन हम सिर्फ सरकारी मशीनरी से लड़ रहे थे. घोसी में एसपी से लेकर डीएम तक सबका सरकार को समर्थन था.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के बीच पहला बड़ा चुनावी मुकाबला माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मंगलवार (पांच सितंबर) को उपचुनाव के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया था, जो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के गठन के बाद राज्य में पहला चुनावी मुकाबला था.

ये भी पढ़ें- Live: घोसी सीट पर सपा प्रत्याशी से पिछड़ी BJP, जानें 7 सीटों का रिजल्ट

पहले सपा में थे दारा सिंह चौहान
पिछले साल के विधानसभा चुनाव में घोसी में 58.59 प्रतिशत मतदान हुआ था. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, पांच सितंबर को हुए विधानसभा उपचुनाव में अंतिम मतदान प्रतिशत 50.77 दर्ज किया गया था. जुलाई में समाजवादी पार्टी (सपा) से 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में यह सीट जीतने वाले दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में लौट आए और पार्टी ने उन्हें उपचुनाव लड़ने के लिए चुना. उपचुनाव के लिए सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा.

2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दारा सिंह चौहान ने भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार राजभर को 22,216 मतों के अंतर से हराया था. इस उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को एनडीए के सहयोगियो अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी और पूर्व सपा सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का समर्थन मिला. दूसरी ओर सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों - कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले)-लिबरेशन और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी से समर्थन मिला है.

हालांकि , इस सीट को हारने से योगी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिसे 403 सदस्यीय राज्य विधानसभा में अच्छा बहुमत हासिल है. इसका परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भविष्य का संकेत हो सकता है. उत्तर प्रदेश 543 सदस्यीय लोकसभा में 80 सांसद भेजता है. इस उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ghosi Bypoll Election Result 2023 samajwadi party slams omprakash rajbhar bjp dara chauhan vs sudhakar singh
Short Title
घोसी सीट पर BJP पिछड़ी, सपा बोली 'राजभर जहां जाएंगे वहीं करेंगे नाश'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Omprakash Rajbhar
Caption

Omprakash Rajbhar

Date updated
Date published
Home Title

Ghosi Bypoll Results: घोसी सीट पर BJP पिछड़ी, सपा बोली 'राजभर जहां जाएंगे वहीं करेंगे नाश'
 

Word Count
573