डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम में ट्रैफिक पुलिस पर ही जानलेवा हमला कर देना का मामला सामने है. इंदिरापुरम के शिप्रा कट के पास चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार के बोनट पर गिरा और किसी तरह बोनट पर ही अटक गया. यह सब देखने के बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और दो किलोमीर तक गाड़ी भगाता रहा. आखिर में एक बाइक से कार की टक्कर हो जाने के बाद ही कार ड्राइवर ने गाड़ी रोकी.
ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बताया कि शुक्रवार को इंदिरापुरम क्षेत्र के शिप्रा कट के पास गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान दिल्ली की तरफ से सफेद रंग की एक टाटा अल्ट्रोज कार आती हुई दिखाई दी. चैकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान अंकित ने जब कार चला रहे चालक को बिना सीट बेल्ट के देखा तो उसने कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार चालक ने कार रोकने की बजाय गाड़ी को दौड़ा दिया.
यह भी पढ़ें- बुरे फंसे गहलोत के मंत्री राजेंद्र गूढ़ा, आ तुझे राजनीति सिखाता हूं बोलकर तोड़ दिया हाथ, समझिए पूरा केस
बाइक में टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुक रहा था ड्राइवर
कार सवार लोगों ने वहां से भागने की कोशिश की जिसमें अंकित कार के बोनट पर लटक गया. अंकित ने बार-बार इन लोगों को गाड़ी रोकने को कहा लेकिन ये नहीं माने और दो किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाते रहे. इसी दौरान उनकी कार की टक्कर एक एवेंजर बाइक से भी हो गई जिससे बाइक सवार युवक मौके पर गिर गए और चोटिल हो गए. इस पर भी कार सवार युवकों ने कार को नहीं रोका और बाइक को घसीटते हुए ले जाने लगे लेकिन बाइक अटकने से भीड़ जमा हो गई और कार रुक गई.
यह भी पढ़ें- 'निमोनिया ठीक कर दूंगा' बोलकर बच्ची को लोहे की सलाखों से 51 बार दागा, तड़पकर हो गई मौत
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार में सवार 2 युवकों को कार रुकने के बाद पकड़ लिया जिनमें से एक युवक मौके से फरार हो गया. पकड़ में आए दोनों युवकों को कार समेत इंदिरापुरम थाने को सौंप दिया गया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी अंकित की शिकायत पर इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभी त्यागी और अक्षित त्यागी है जबकि एक युवक रक्षित त्यागी फरार बताया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान को मारी टक्कर, कार के बोनट पर 2 किलोमीटर तक घसीटा