गाजियाबाद के टोनिका सिटी के औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद एक पैकेजिंग फैक्ट्री में भयानक आग लग गई है. आग की तेज लपटों का गुबार फैला हुआ है. इसके साथ ही चारों ओर धुआं-धुआं नजर आ रहा है. आग इतनी तेजी से फैली है कि फैक्ट्री के तीसरे फ्लोर तक पहुंच चुकी है. आग की वजह पैकेजिंग के दौरान काम आने वाले सामान जलकर राख हो चुके हैं. इस आगलगी की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. दमकल कर्मियों की तरफ से लगातार आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.
#WATCH गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के टोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024
(वीडियो सोर्स: मुख्य अग्निशमन अधिकारी) pic.twitter.com/qPEbhPA4Zq
7 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू
आग लगने के दौरान फैक्ट्री में मौजूद केमिकल से भरे ड्रमों में धमाके हो रहे थे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि नजदीक में मौजूद दो फैक्ट्रियां भी इसके जद में आ गईं. इस विकराल स्थिति को देखते हुए पुलिस की तरफ से वहां स्थित 12 फैक्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया गया. केमिकल में आग लग जाने के कारण पानी का छिड़काव भी बेअसर हो रहा था. लगातार सात घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गाजियाबाद में पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिख रहा काला धुआं