डीएनए हिंदी: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद (Zila Ghaziabad) में एक मकान मालिक ने कर्ज से बचने के लिए पीएचडी स्टूडेंट किराएदार की हत्या कर दी. आरोपी ने शव के 4 टुकड़ों में बांटकर अलग अलग जगहों पर फेंक दिया. यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी मकान मालिक और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. यहां आरोपी से कड़ी पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है.  

दरअसल मूलरूप से बागपत (Baghpat) निवासी अंकित खोखर पीएचडी कर रहा था. उसके परिजनों कुछ समय पहले ही मौत हो गई थी. PHD की पढ़ाई कर रहा अंकित खोकर गाजियाबाद के मोदीनगर (Modinagar) में किराये पर रहता था. उसने कुछ ही महीनों पहले अपने गांव की करीब 1 करोड़ रुपये की जमीन बेची थी. अंकित के जमीन बेचने की भनक उसके मकान मालिक को लग गई. उसने पहले तो अंकित से मेल जोल बढ़ाया और बिजनेस करने के लिए 60 लाख रुपये उधार ले लिए, मकान मालिक को बिजनेस में नुकसान हो गया. वहीं अंकित खोंकर ने मकान मालिक से अपना रुपया मांगना शुरू किया. इस पर आरोपी मकान मालिक ने हत्या की प्लानिंग कर ली.

पढ़ें-Nirav Modi को अब लौटना पड़ेगा भारत, ब्रिटिश कोर्ट ने ठुकराई ये अर्जी

कर्ज देने से बचने के लिए कर दी किराएदार की हत्या

आरोपी मकान मालिक ने कर्ज चुकाने से बचने के लिए किराएदार अंकित की 6 अक्टूबर को गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी यूट्यूब पर वीडियो देखी और उसके शव को तीन अलग अलग हिस्सों में काटकर एल्यूमीनियर पन्नी में पैक कर दिया. आरोपी ने उसके शव के कुछ हिस्सों को गंगनहर (Ganga Nahar) और मुजफ्फरनगर के खतौली (Khatauli) की एक अन्य नहर में फेंक दिया. मामले का पता पुलिस को दो माह बाद लगा,​ जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुसिल ने आरोपी मकान मालिक के साथी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम 

Url Title
ghaziabad landlord kills and chops phd students tenant ankit after see a video on youtube
Short Title
PHD स्टूडेंट की हत्या कर मकान मालिक ने शव के किए 4 टुकड़े, YouTube पर वीडियो देख
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

PHD स्टूडेंट की हत्या कर मकान मालिक ने शव के किए 4 टुकड़े, YouTube पर वीडियो देख वारदात को दिया अंजाम