दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अंधविश्वास की चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां पुलिस को एक सिर कटी लाश मिली, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि चार लोगों ने तंत्र-मंत्र के झांसे में आकर ये सबकुछ किया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मृतक का सिर काटकर तंत्र विद्या के लिए अपने पास रख लिया था. बाद में डरकर उन्होंने कटे सिर को नाले में छिपा दिया. पुलिस ने मृतक की खोपड़ी दिल्ली के मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के निकट एक नाले से बरामद कर ली है.
तंत्र-मंत्र से धन पाने की कोशिश
पुलिस उपायुक्त निमिश पाटिल ने बताया कि आरोपियों का मानना था कि मानव खोपड़ी से जुड़ी गुप्त प्रथाओं से उन्हें 50-60 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान, विकास परमात्मा 24, नरेंद्र 32, भाई पवन कुमार 40 और पंकज कुमार 33 के रूप में हुई, जो तांत्रिक हैं. परमात्मा और नरेंद्र ने मिलकर 29 वर्षीय राजू कुमार साह से दोस्ती की. राजू कमला मार्केट के पास एक स्थानीय भोजनालय में काम करता था. आरोपियों ने राजू को कई दिनों तक शराब और नशीली दवाओं का लालच देकर दोस्ती की और 21 जून की रात उसका गला घोंट दिया गया और उसे छत के पंखे से लटका दिया.
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि ई-रिक्शा चालक परमात्मा दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में लिफ्ट ऑपरेटर नरेंद्र के संपर्क में आया, जिसने उसे तांत्रिकों पवन और पंकज कुमार से मिलवाया. पुलिस के अनुसार, पवन कुमार ने सुझाव दिया कि अनुष्ठान के लिए मानव खोपड़ी मिलने से अपार धन प्राप्त हो सकता है. इसके बाद आरोपियों ने प्लान बनाया और बलि के लिए राजू को फंसाया. पुलिस ने बताया कि अगस्त में दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पवन और पंकज कुमार ने कथित तौर पर घबराकर खोपड़ी को मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक नाले में छिपा दिया था. शनिवार को उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खोपड़ी बरामद कर ली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ghaziabad: अंधविश्वास की हदें पार! पहले पिलाई शराब फिर सिर काटकर ले गए आरोपी