Ghaziabad Gas Cylinder Blast: गाजियाबाद (Ghaziabad) के भोपुरा चौक पर सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे, जिससे तेज धमाकों की आवाज दो-तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में आग लगने के बाद एक के बाद एक सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे. इन धमाकों की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें दूर से भी दिखाई दे रही थीं. पुलिस के अनुसार, ट्रक में करीब 150 गैस सिलेंडर भरे होने की आशंका है.
मकान और गोदाम को भी नुकसान
इस भीषण आग की चपेट में पास का एक मकान और एक गोदाम भी आ गए, जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गए. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य जारी है. घटना के बाद इलाके में यातायात को भी प्रभावित किया गया, ताकि राहत कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए.
फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत
फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सिलेंडरों में विस्फोट होने के कारण स्थिति नियंत्रण में आने में समय लग रहा है. पुलिस ने सुरक्षा कारणों से लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: Union Budget Live Telecast: आम बजट का लाइव प्रसारण कब और कहां देखें, यहां जानें सारी डिटेल
इलाके में दहशत, प्रशासन अलर्ट
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा नियमों का पालन करें.
#WATCH गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: वीडियो में धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है, जो दुर्घटनास्थल से 2-3 किमी दूर शूट किया गया था, जहां भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई थी। pic.twitter.com/xlOTVOtEIz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ghaziabad Gas Cylinder Blast
गाजियाबाद में गैस सिलेंडर ट्रक में भीषण आग, 3 किमी दूर तक सुनाई दी ब्लास्ट की आवाज