प्रयागराज (Prayagraj) में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ (Mahakumbh) का आयोजन होने जा रहा है. इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार और स्थानीय प्रशासन ने इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की है. क्षेत्र को ‘महाकुंभ जिला’ घोषित किया गया है और सुरक्षा की जिम्मेदारी NSG कमांडो को दी गई है. इस धार्मिक आयोजन में गौतम अडानी (Gautam Adani) ने ISKCON के साथ साझेदारी कर हर दिन 1 लाख लोगों को मुफ्त महाप्रसाद देने की पहल की है.
गौतम अडानी की अनोखी पहल
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने ISKCON के साथ मिलकर हर दिन 1 लाख श्रद्धालुओं को मुफ्त महाप्रसाद बांटने का निर्णय लिया है. यह सेवा पर्यावरण-अनुकूल तरीकों से संचालित होगी. भोजन को पत्तल और अन्य पर्यावरण-संवेदनशील सामग्रियों में परोसा जाएगा.
2500 वॉलंटियर्स और अत्याधुनिक रसोई
महाप्रसाद तैयार करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो विशाल रसोईघरों में 2500 वॉलंटियर्स तैनात किए जाएंगे. श्रद्धालुओं के लिए रोटी, दाल, चावल, सब्जियां और मिठाइयों से सजी थाली परोसी जाएगी. साथ ही, प्रसाद वितरण के लिए 40 असेंबली पॉइंट्स बनाए गए हैं.
सेवा ही परमात्मा है
कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है!
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 9, 2025
यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुम्भ में हम @IskconInc के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ आरम्भ कर रहे हैं, जिसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस… pic.twitter.com/0DMlzO56hY
अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी देते हुए गौतम अडानी ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुम्भ में हम Iskcon के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ आरम्भ कर रहे हैं.उन्होंने आगे कहा कि सच्चे अर्थों में सेवा ही राष्ट्रभक्ति का सर्वोच्च स्वरूप है. सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है.
स्वच्छता और सुविधा का विशेष ध्यान
स्वच्छता बनाए रखने के लिए 18,000 सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है. दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी ताकि हर किसी को सुविधा और भक्ति का अनुभव हो सके.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाकुंभ को खास बनाएंगे गौतम अडानी, ISKCON के साथ मिलकर हर दिन लाखों को कराएंगे भोजन सेवा