मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) सुर्खियों में बना हुआ है. उसकी गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी वह जान से मारने की धमकी दे चुका है. इस बीच करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी किया है. जिसमें वह कह रहे हैं कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसके लिए करणी सेना की तरफ से 1,11,11,111 रुपये (1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये) इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात सरकार के लिए खतरा बताया है.
करणी सेना ने क्यों रखा इनाम
अब आपके जहन में सवाल उठ रहा होगा कि बाबा सिद्दीकी से करणी सेना का क्या कनेक्शन और वह लॉरेंस बिश्नोई को मारने के लिए इतना बड़ा इनाम क्यों दे रहा है? दरअसल, 5 दिसंबर 2023 को करणी सेना के तत्कालीन अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम लॉरेंस गैंग ने दिया था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग गोल्डी बराड़ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि गोगामेड़ी उनके आड़े आ रहे थे. इस वजह से उन्हें ऊपर पहुंचा दिया गया.
राज शेखावत ने कहा, 'हमारे अनमोल रत्न एवं धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना 1,11,11,111 रुपये प्रदान कर पुरस्कृत करेगी व उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा एवं संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा. जय माँ करणी.'
बिश्नोई समाज ने दिया जवाब
बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देविंदर बिश्नोई ने कहा कि करणी सेना और बिश्नोई समाज आज भी एक है. लॉरेन्स बिश्नोई के एनकाउंटर पर इनाम की घोषणा करना उनका निजी मामला है. राजपूत और बिश्नोई समाज का लंबा इतिहास है. सलमान खान को माफ करने की सारी संभावनाएं खत्म हो गई हैं. सलमान और लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र में आमने-सामने चुनाव लड़ना चाहिए. लॉरेंस बीजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
करणी सेना ने Lawrence Bishnoi का एनकाउंटर करने पर की इनाम की घोषणा, बिश्नोई समाज दिया जवाब