गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. जोधपुर से जुड़े एक मामले में उसका बयान दर्ज कराया गया है. दरअसल जैन ट्रेवल्स के मालिक को धमकाने और हत्या के प्रयास के केस में जज के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उसकी पेशी हुई है. इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि उसके विरुद्ध षड्यंत्र रचा जा रहा है. साथ ही उसने इस षड्यंत्र में पुलिस का भी हाथ होने की बात कही है.
लॉरेंस बिश्नोई ने पेश की अपनी सफाई
लॉरेंस बिश्नोई ने आगे कहा कि उसके भाई अनमोल बिश्नोई को इस खास षड्यंत्र के तहत फंसाने की कोशिश हो रही है. साथ ही उसने कहा कि जब वो जेल की कैद में है तो वो किसी को कैसे धमका सकता है? किसी को कैसे मरवा सकता है? ये सारी बातें वो जोधपुर मुख्य महानगर मजिस्ट मजिस्ट्रेट के सामने रख रहा था.
ये भी पढ़ें-शादी की बारात ने की अचानक 'सर्जिकल स्ट्राइक', जानें कहां हुई ये अनूठी IT Raid
लॉरेंस बिश्नोई ने क्या सब कहा?
लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मजिस्ट्रेट के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा गया कि 'मैं जेल की कैद में हूं. वहां से किसी को धमकी कैसे दे सकता हूं. किसी की हत्या कैसे कर सकता हूं. मेरे विरुद्ध ये षड्यंत्र है. मेरे भाई अनमोल को इसके तहत फंसाया जा रहा है. जेल के भीतर लोगों के पास मोबाइल नहीं रहता है. फिर वो मोबाइल से कैसे किसी से बात करेगा.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मैं जेल में हूं, हत्या कैसे करवा सकता'? गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का पुलिस पर बड़ा आरोप