डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले G-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली जाने वाले कई रास्ते प्रभावित रहेंगे. हिंडन एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली तक विदेशी मेहमानों को लेकर जाने वाले कट को आमजनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, वरना आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर भी कई बदलाव किए गए हैं. गुरुग्राम में 13 चेकपॉइंट्स बनाए गए हैं. आइए जानते हैं कि कौन से कट बंद किए किए गए हैं. 

पुलिस की पूरी तैयारी है कि करेहड़ा एलिवेटेड और न्यू लिंक रोड पर कुल 81 जगहों पर बने सभी अवैध कट को बंद किया जाएगा. जब तक विदेशी मेहमान इन सड़कों से गुजरेंगे तब तक आम लोगों की आवाजाही को भी पूरी तरह से रोका जाएगा. सके बाद ही लोगों के लिए ट्रैफिक खोला जाएगा. इसके साथ हिण्डन एयरपोर्ट से दिल्ली तक जिन रास्तों से विदेशी मेहमानों का काफिला गुजरेगा, उन्हें भी चमकाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: बच्चे को कुत्ते ने काटा, बाप की गोद में तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

गाजियाबाद से इन रास्तों से दिल्ली पहुंचेंगे विदेशी मेहमान 

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, G-20 सम्मेलन में आने वाले मेहमान हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जो गाजियाबाद से दिल्ली जाएंगे. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मेहमान करहेड़ा, एलेवेटेड रोड, यूपी गेट होते हुए दिल्‍ली जाएंगे. गाजियाबाद से दिल्ली जाते हुए रास्ते  में किसी मेहमान को कोई समस्या न हो, इसके लिए कुल 81 कटों का बंद करने का फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ें: गुस्से में बैठे मास्टर जी पर बच्चों ने स्प्रे किया फोम, इसके बाद का

 दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर हुए ऐसे बदलाव 

 ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, 7 सितंबर रात 12 बजे से 10 सिंतबर रात 11.59 बजे तक, हरियाणा और राजस्थान की रोडवेज बसों सहित भारी वाहनों को दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और कापसहेड़ा सीमा पर सरहौल टोल से दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. गुरुग्राम यातायात पुलिस ने सोमवार को कहा कि दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे और शहर की मुख्य सड़कों पर 13 चेकपॉइंट्स बनाए गए हैं. बताया गया है कि भारी वाहनों को इफको चौक से महरौली-गुरुग्राम रोड होते हुए दिल्ली की ओर मोड़ दिया जाएगा, जबकि जरूरत के समान वाली गाड़ियां हमेशा की तरह चालू रहेंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
g20 summit roads closed for summit traffic guidelines from Ghaziabad to Delhi G20 summit in Delhi
Short Title
G20 के चलते दिल्ली जाने के लिए 81 कट हुए बंद, बाहर निकलने पढ़ लें ये
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
G 20 Delhi
Caption

G 20 Delhi 

Date updated
Date published
Home Title

G20 के चलते दिल्ली जाने के लिए 81 कट हुए बंद, बाहर निकलने पढ़ लें ये जरूरी खबर

Word Count
415