डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 सम्मेलन (G20 Summit) के भव्य और यादगार बनाने के लिए अपने स्तर पर भी निगरानी कर रहे हैं. दिल्ली में आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 3 दिन के लिए शहर में लॉकडाउन जैसी स्थिति रहेगी. मेट्रो के परिचालन का समय भी बदला गया है. इस बीच पीएम ने  कैबिनेट के सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है. जी20 डिनर में उन्होंने सभी मंत्रियों को एक साथ बस से या फिर प्राइवेट कैब से आने का निर्देश दिया है. दरअसल पीएम ने यह ताकीद इसलिए की है ताकि दुनिया के दिग्गज नेताओं के सामने इसे सादगी और अनुशासन की मिसाल के तौर पर पेश किया जा सके. इसके अलावा, कैबिनेट मंत्रियों को विदेशी अतिथियों के स्वागत के लिए भी खास निर्देश दिए गए हैं. 

राष्ट्रपति के साथ होगा विशेष डिनर पार्टी का आयोजन 
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के यहां रात्रिभोज में आने के लिए मंत्रियों को अपनी कार के बजाय एक साथ बस से आने को कहा है. मंत्रियों को खास तौर पर कहा गया है कि वह समय की पाबंदी का ध्यान रखें और सरकारी वाहन का इस्तेमाल न करें. जरूरत हो तो प्राइवेट कैब से पहुंचें या बस से ही आएं. विदेश सचिव विनय क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद को जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी दी है. इस सम्मेलन में खास तौर पर भारत की छवि को ध्यान में रखने पर चर्चा की गई है. 

यह भी पढ़ें: INDIA या भारत, क्या बदला जा सकता है नाम? 10 पॉइंट्स में समझें पूरा विवाद

एक घंटे से ज्यादा वक्त तक चले अनौपचारिक बैठक में मंत्रियों को जी20 समिट में हिस्सा लेने वाले अतिथियों के स्वागत और दूसरे प्रोटोकॉल के बारे में भी जानकारी दी गई है. मंत्रियों से G20 मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने का भी अनुरोध किया गया है. इसके अलावा भी कई अन्य तरह के निर्देश मंत्रियों को दिए गए हैं. बता दें कि इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से लेकर दुनिया के तमाम दिग्गज नेता भारत पहुंचने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सुबह 4 बजे दौड़ेगी मेट्रो, इन स्टेशनों पर पार्किंग रहेगी बंद  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
g 20 summit pm modi instructions to ministers come to dinner meet in cab or public transport 
Short Title
'सरकारी गाड़ी नहीं कैब से पहुंचे' G20 के लिए मंत्रियों से बोले PM Modi
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi Instruction To Cabinet Ministers
Caption

PM Modi Instruction To Cabinet Ministers

Date updated
Date published
Home Title

'सरकारी गाड़ी नहीं कैब से पहुंचे' G20 के लिए मंत्रियों से बोले PM Modi

 

Word Count
393