Amit Shah Rajya Sabha speech: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान बताया कि पिछले 10 सालों में सरकार ने तीन नासूरों को उखाड़ फेंका है. राज्यसभा में मोदी सरकार के 10 साल के कामकाज को गिनवाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि सरकार ने 10 सालों में तीन बड़े नासूर जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद और उत्तर पूर्व का उग्रवाद को उखाड़ फेंका है.
तीनों समस्याओं से हुआ इतना नुकसान
अमित शाह ने आगे बताया कि तीनों समस्याओं को एक साथ गिना जाए तो चार दशक में इनकी वजह से देश के 92 हजार नागरिक मारे गए हैं. मोदी सरकार ने इन समस्याओं पर नकेल लगाई.
आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस की नीति
केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए बताया कि मोदी सरकार आने के बाद भी आतंकी हमले हुए, लेकिन हमने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई. मोदी सरकार के आने के बाद उरी पुलवामा हमला हुआ, लेकिन 10 दिन के भीतर पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की गई. पूरी दुनिया में दो ही देश ऐसे थे, जो अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए सामान के साथ तत्पर रहते थे. वो दो देश थे अमेरिका और इजरायल. अब मोदी सरकार ने उस लिस्ट में भारत को जोड़ने का काम किया.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर
अमित शाह ने बताया कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है. पत्थरबाजी भी रुक गई है. अब कश्मीर में कोई हड़ताल नहीं होती है. उन्होंने आगे कहा कि 2024 में कश्मीर में एक भी पथराव की घटना सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें - 'परिसीमन में नहीं घटेगी सीट' दक्षिण भारतीय राज्यों से किया Amit Shah ने वादा, क्या भाषा विवाद के कारण दे रहे स्पष्टीकरण?
नक्सलवाद पर नकेल
राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'क्या होता है जब एक ऐसी सरकार होती है जो नक्सलवाद को एक राजनीतिक मुद्दा मानती है और क्या होता है जब एक ऐसी सरकार सत्ता में आती है जो सुरक्षा के साथ-साथ विकास के लिए भी काम करती है. जब दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में आई, उसके बाद सिर्फ एक साल में 380 नक्सली मारे गए, जबकि कल मारे गए 30 नक्सलियों को इसमें नहीं जोड़ा गया है.1194 गिरफ्तार किए गए और 1045 ने आत्मसमर्पण किया. सक्रिय नक्सलियों की संख्या 2619 कम हो गई. इन ऑपरेशनों में 26 सुरक्षाकर्मी मारे गए. यह वही छत्तीसगढ़ है, वही पुलिस, वही सीआरपीएफ और वही भारत सरकार है. बस वहां कांग्रेस की सरकार थी. यह दृष्टिकोण का सवाल है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक ऐसे सुधरी स्थितियां, राज्यसभा में बोले अमित शाह, 10 साल में उखाड़ फेंके 3 बड़े नासूर