भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है. इसमें भारतीय वायुसेना ने बुधवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. इन जगहों में बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद को निशाना बनाया गया है. ये वही जगह है, जहां से आतंकी हमलों की साजिश रचकर इसे अंजान दिया जा रहा था. जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में कई आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.
ऑपरेशन सिंदूर पर किसने क्या कहा?
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर नेताओं के साथ-साथ सेलिब्रिटीज के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर शेयर कर जय हिंद लिखा है. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, चिराग पासवान ने भी भारत माता की जय के नारे लगाए हैं. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर जय हिन्द का नारा लगाते हुए लिखा- 'धर्मो रक्षति रक्षितः'. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा, 'जय हिंद की सेना...भारत माता की जय'.
#OperationSindoor #JaiHind 🇮🇳 pic.twitter.com/tmyBe4fPIB
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 6, 2025
भारत माता की जय 🇮🇳 #OperationSindoor pic.twitter.com/Gp3qfIne9F
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 6, 2025
सत्यमेव जयते!
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 6, 2025
जय हिंद की सेना।#OperationSindoor pic.twitter.com/RE2f6cnBQP
धर्मो रक्षति रक्षितः
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 6, 2025
जय हिन्द! #OperationSindoor pic.twitter.com/6314Bg9K5M
Jai Hind Ki Sena … भारत माता की जय !!!! #OperationSindoor pic.twitter.com/OtjxdLJskC
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 6, 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Operation Sindoor
Operation Sindoor पर गर्व से चौड़ा हुआ नेताओं से लेकर सेलिब्रिटीज तक का सीना, जानें किसने क्या कहा